सायप्रस से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी के दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. दुल्हन ने शादी के दौरान ऐसी ड्रेस पहनी जिससे उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. यह 7 किलोमीटर लंबी ड्रेस थी. (Photos: IG- guinnessworldrecords/grabs)
दरअसल, ड्रेस के साथ महिला के वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. मारिया परस्केवा नाम की इस महिला ने अपनी शादी के दौरान करीब 7 किलोमीटर लंबा ड्रेस पहना. ड्रेस को एक मैदान में एक छोर से दूसरे छोर तक कई बार बिछाया गया था.
मारिया ने अपने एक बयान में कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि मैं सबसे लंबा वेडिंग वेल का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाऊं. मारिया ने बताया कि इस वेडिंग वेल को ग्राउंड में सही तरीके रखने के लिए करीब 6 घंटे लगे और इस दौरान 30 वॉलिंटियर भी साथ में मौजूद थे.
इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो के शेयर किए जाने के बाद यह वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए और इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे सराहा तो कुछ लोग इस रिकॉर्ड की बात करने लगे.