scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाए गए पिज्जा में निकली लोहे की कील और बोल्ट, महिला ने शेयर की फोटो

nuts and bolts in pizza
  • 1/7

दुनियाभर में तेजी से पिज्जा खाने का चलन बढ़ा है. घर हो या ऑफिस भूख लगते ही लोग ऑनलाइन ऑर्डर पिज्जा मंगा लेते हैं. लेकिन जब भी पिज्जा मंगाएं, तो इसे खाने में सावधानी बरतें. दरअसल यूके के लंकाशायर की रहने वाली एक महिला द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाए गए पिज्जा में कुछ ऐसा निकला, कि देखकर वह डर गई. (Image Courtesy- www.lancs.live)

nuts and bolts in pizza
  • 2/7

बेवसाइट मिरर की रिपोर्ट के अनुसार यूके के लंकाशायर में रहने वाली जेमा बार्टन ने बताया कि 29 जुलाई को उन्होंने अपने लिए  डोमिनोज से लार्ज पिज्जा ऑर्डर किया था. ​डिलीवरी होने के बाद उसने जब पिज्जा आधा खत्म कर दिया, तब उसकी नजर पिज्जा के टॉपिंग्स पर पड़ी. उसमें चिकन के साथ लोहे की कील, नट और बोल्ट पड़े हुए थे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

nuts and bolts in pizza
  • 3/7

पिज्जा में लोहे की ये चीजें देखकर महिला हैरान रह गई. उसने आधा पिज्जा छोड़ दिया. हालांकि उसे बहुत गुस्सा भी आया. उसने तुरंत ही इसकी शिकायत स्टोर में की. महिला ने ये पिज्जा लंकाशायर के Thornton-Cleveleys स्टोर से मंगवाया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
nuts and bolts in pizza
  • 4/7

महिला द्वारा पिज्जा में लोहे की कील निकलने की शिकायत के बाद स्टोर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया. महिला को उसके ऑर्डर का पूरा अमाउंट वापस दिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

nuts and bolts in pizza
  • 5/7

वहीं महिला ने सोशल मीडिया पर पिज्जा की तस्वीरें शेयर करते हुए स्थानीय मीडिया और एक खाद्य सुरक्षा एजेंसी को टैग किया. इसके साथ ही महिला ने कैप्शन में लिखा कि "कृपया खाने से पहले अपने पिज्जा को दोबारा जांच लें. आपकी जरा सी लापरवाही के कारण बड़ी घटना घट सकती है, इसलिए आप भी हमेशा सतर्क रहें.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

nuts and bolts in pizza
  • 6/7

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद डोमिनोज ने भी इस मामले पर सफाई दी है. डोमिनोज के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में कहा कि ये मामला जुलाई का है. शिकायत मिलने के बाद महिला ग्राहक को रिफंड दे दिया गया था, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

nuts and bolts in pizza
  • 7/7

डोमिनोज की ओर से बताया गया है कि पिज्जा आउटलेट को वॉर्निंग भी दे दी गई थी कि भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराई जाए. इसके बाद महिला ग्राहक द्वारा फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement