पूर्व प्रबंधन सलाहकार डैगमार टर्नर पिछले 40 सालों से वायलिन बजा रही हैं. उनके दिमाग के दाहिने हिस्से में ट्यूमर हो गया था. जब डॉक्टरों की टीम उनके दिमाग से ट्यूमर निकाल रही थी तब डैगमार टर्नर क्लासिक जैज सॉन्ग समरटाइम का संगीत बजा रही थीं. (फोटोः किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल)