scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक फोटो से मिले 4 क्लू, महिला ने चीटर बॉयफ्रेंड को यूं पकड़ा

woman discovers lad cheating
  • 1/7

कहते हैं झूठ कितनी भी सफाई से बोला जाए, लेकिन वह पकड़ में आ ही जाता है. एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डालते हुए ऐसे ही झूठ का पर्दाफाश किया, जो उसके बॉयफ्रेंड द्वारा बोला गया था. बॉयफ्रेंड द्वारा भेजी गई तस्वीर में उसने ऐसे चार क्लू खोज निकाले, जिससे साबित हो गया, कि बॉयफ्रेंड उसके साथ चीटिंग कर रहा था. (फोटो/Kayla_peath)
 

woman discovers lad cheating
  • 2/7

कायला नाम की टिकटोक यूजर द्वारा बॉयफ्रेंड की चीटिंग को पकड़ने के बाद वीडियो क्लिप को शेयर किया, जो वायरल हो गई. महज दो दिन में इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इस वीडियो में महिला ने बताया कि किस तरह उसे पता चला, कि बॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा है. (फोटो/Kayla_peath)
 

woman discovers lad cheating
  • 3/7

महिला ने बताया​ कि उसकी पहले से ही एक गर्लफ्रेंड है और वह उसको भी मैसेज करता है. हालांकि इस बारे में उसे जानकारी त​ब हुई, जब बॉयफ्रेंड ने उसके पास एक तस्वीर भेजी, जिसमें किचन में स्टोव पर उबल रही कुछ स्पेगेटी और बगल में एक फ्राइंग पैन में कुछ कीमा भूनते हुए दिखाई दे रहा है. (फोटो/Kayla_peath)

Advertisement
woman discovers lad cheating
  • 4/7

तेज-तर्रार कायला फिर ओवन के प्रतिबिंब को जूम करती है और कैप्शन में मजाक करते हुए लिखती है कि "कुछ बेहतर पकाना मेरे दोस्त." हालांकि कायला ने इस तस्वीर में वो सब देख लिया, जो आसानी से कोई नहीं देख सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो /Getty images)
 

woman discovers lad cheating
  • 5/7

इस तस्वीर को जूम करने के बाद ध्यान से देखने पर प्रतिबिंब में एक महिला का हाथ दिखाई दे रहा है, जिसके बारे में उसके बॉयफ्रेंड ने जिक्र नहीं किया. इसके बाद इस तस्वीर में कायला ने चार क्लू निकालने के बाद बॉयफ्रेंड को स्नैप शॉट भेजा. ये हाथ महिला का इस​के लिए उसने चार क्लू को खोज निकाला. (प्रतीकात्मक फोटो /Getty images)
 

woman discovers lad cheating
  • 6/7

उसने लिखा कि उसके नाखूनों को गौर से देखें, वो संजाए गए हैं, जो लड़कियां ही करती हैं. कलाई पर गुलाबी रंग की घड़ी कोई लड़का नहीं पहनता है. इसके अलावा अंगूठी और कलाई में कंगन भी हैं. इन चार क्लू को खोजने के बाद उसने बॉयफ्रेंड से जवाब मांगा, लेकिन बॉयफ्रेंड के पास कोई संतुष्ट जवाब नहीं था. (प्रतीकात्मक फोटो /Getty images)
 

woman discovers lad cheating
  • 7/7

हालांकि ये वीडियो शेयर होने के बाद कमेंट्स की भरमार है. एक यूजर ने लिखा है कि शायद वो नहीं ननजता है कि हम जासूस हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि "हां, यह दो लोगों या अधिक के लिए भोजन है, वह अकेला नहीं है." (प्रतीकात्मक फोटो /Getty images)

Advertisement
Advertisement