scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉस के साथ ऑनलाइन मीटिंग में महिला का हुआ 'बुरा हाल', VIDEO वायरल

chair
  • 1/8

कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर दफ्तरों में जूम के जरिए ही ऑनलाइन मीटिंग हो रही है और इस दौरान होने वाली अजीबोगरीब घटना का कई वीडियो भी सामने आ चुका है. यह सिलसिला अभी भी जारी है.  

chair
  • 2/8

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ही अपनी कुर्सी से गिर गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

chair
  • 3/8

शेर्लोट कोज़िनेट्स नाम की एक महिला फ़र्नीचर कंपनी में सेल्स एसोसिएट के रूप में काम करती हैं. वह कंपनी के सीईओ सहित अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग कर रही थीं. 

Advertisement
chair
  • 4/8

जैसे ही उसने बोलना शुरू किया उसी दौरान ऐसी घटना हुई जिस पर सभी को हंसी आ गई. जैसे ही शेर्लोट ने अपने साथियों से बातचीत शुरू की उस दौरान उसकी कुर्सी टूट गई और वह जमीन पर गिर पड़ी. यह बाकी लोगों के लिए एक मजेदार पल था और हर कोई हंसने लगा.

chair
  • 5/8

शार्लेट ने इसे सकारात्मक भावना से लिया और वह भी बाकी सहयोगियों के साथ हंसने लगी. उसके सहयोगियों ने अपनी चिंता व्यक्त की और पूछा कि क्या वह ठीक है. 

chair
  • 6/8

इसके बजाय, शार्लेट ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या कॉल रिकॉर्ड की जा रही है और उसके एक सहयोगी ने उत्तर दिया, "मुझे बहुत उम्मीद है... हां, यह रिकॉर्ड किया गया है." 

chair
  • 7/8

इसके बाद शेर्लोट जब दूसरी कुर्सी की तलाश में गई तो उसने लाइव कैमरा बंद कर दिया, लेकिन माइक्रोफोन को म्यूट करना भूल गई. इसी दौरान वीडियो में उसकी मनोरंजक प्रतिक्रियाएं रिकॉर्ड हो गई.

chair
  • 8/8

इस पूरी क्लिप को शेर्लोट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. पोस्ट पर लोग मनोरंजक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.इस क्लिप को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और 53,000+ कमेंट्स मिल चुके हैं.

यहां देखिए वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charlotte (@charkozy)

 

Advertisement
Advertisement