लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक प्यासी गिलहरी पानी मांगकर पी रही थी. ठीक ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गिलहरी महिला के हाथ से केला खा रही है.
दरअसल, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सभी प्राणियों के प्रति दयालु रहें. यही सच्चा धर्म है- बुद्धा.'
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही एक महिला गिलहरी को देखकर केला उसके सामने बढ़ाती है, तुरंत वह गिलहरी दौड़ कर उसके पास आ जाती है.
पहले तो गिलहरी इधर-उधर देखती है फिर केला खान शुरू कर देती है. गिलहरी की इस क्यूट हरकत पर हर कोई हंस रहा है. वीडियो में महिला गिलहरी को केले छीलकर देती है. लोग महिला की तारीफ भी कर रहे हैं.