scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जुड़वा बहन को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ी युवती, मारती रही पंच और फिर...

Woman fight with crocodile
  • 1/8

अमेरिका के मेक्सिको में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी जुड़वा बहन को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई. उसने मगरमच्छ को तब तक पंच मारे, जब तक उसके चंगुल से बहन आजाद नहीं हो गई. वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बहनें मेक्सिको में घूमने आई थीं. यहां एक झील में वे अचानक तैरने के लिए उतर गई. (फोटो/Melissa Laurie/Getty images)

Woman fight with crocodile
  • 2/8

ब्रिटेन की रहने वाली दोनों जुड़वा बहनें 28 वर्षीय मेलिसा लॉरी और जॉर्जिया मेक्सिको में मैनियलट पेक लैगून (Manialtepec Lagoon) में घूमने के लिए आई थीं. रात के समय दोनों बहनें झील में वोटिंग कर रही थीं. दोनों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, कि झील में खतरनाक मगरमच्छ हो सकता है. (फोटो/Melissa Laurie) 

Woman fight with crocodile
  • 3/8

अचानक ही मेलिसा पर न जाने क्या धुन सवार हुई, वह झील के पानी में तैरने के लिए कूद गई. कुछ देर बाद ही वह चीखते हुए पानी से बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगी. यह देख उसकी बहन जॉर्जिया हैरान रह गई और किसी बड़े खतरे में फंसी बहन को बचाने के लिए वो भी झील में कूद गई. (फोटो/Melissa Laurie)

Advertisement
Woman fight with crocodile
  • 4/8

उसने देखा कि मेलिसा पर मगरमच्छ ने हमला बोला है. वह बहन को उससे बचाते हुए नाव तक ले आई, लेकिन फिर से मगरमच्छ ने उन दोनों पर हमला बोल दिया. इस बार जॉर्जिया मगरमच्छ से सीधे भिड़ गई. उसने मगरमच्छ के मुंह पर पंच मारना शुरू कर दिया और तब तक मारती रही, जब तक मगरमच्छ ने हार नहीं मान ली. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman fight with crocodile
  • 5/8

मेलिसा को बमुश्किल उसने नाव पर चढ़ा लिया और उसे हॉस्पीटल लेकर पहुंची. मेलिसा का उपचार चल रहा है, हालांकि इस हादसे के बाद वह गंभीर स्थिति में है. उसको मगरमच्छ ने काफी चोट पहुंचाई है. (फोटो/Melissa Laurie) 

Woman fight with crocodile
  • 6/8

जुड़वा बहनों के पिता शॉन ने कहा कि "जॉर्जिया ने मगरमच्छ से लड़ाई लड़ी. यह केवल इसलिए संभव हुआ क्योंकि वह एक गोताखोर है और उसके पास जीवन बचाने का अनुभव है. वह अपनी बहन को बचाने में सक्षम थी. (फोटो/Melissa Laurie)

Woman fight with crocodile
  • 7/8

मां सू लॉरी ने कहा कि दोनों बेटियों को भयानक चोटें आईं हैं. जबकि मेलिसा डूबने के करीब आ गई थी. मेलिसा जीवित है, लेकिन हम नहीं जानते कि उसकी चोटें जानलेवा हैं या नहीं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman fight with crocodile
  • 8/8

सू लॉरी ने बताया कि टूर कंपनी ने पानी में मगरमच्छ होने से इनकार किया था. बेटियों ने पहले ही गार्ड से पूछा था, कि पानी में उतरना सुरक्षित है या नहीं. यदि बेटियों को मालूम होता, कि पानी के अंदर खतरनाक मगरमच्छ है, तो वे अपनी जान जोखिम में क्यों डालती?. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement