हवा में उड़ते विमान के अंदर एक शख्स ने महिला अटेंडेंट के साथ इस कदर बदसलूकी की कि उसे सीट से बांधना पड़ गया. शख्स नशे में था, उसने दो महिला अटेंडेंट से छेड़खानी करने के बाद तीसरी अटेंडेंट को मुक्का मार दिया. यही नहीं बाथरूम से निकलने के बाद वह बिना शर्ट के ही विमान में टहलता रहा. आइए जानते हैं पूरा मामला..
(सभी फोटो सांकेतिक: क्रेडिट- गेटी)
दरअसल, ये पूरी घटना फ्रंटियर एयरलाइंस के एक विमान में हुई. ये विमान शनिवार को Philadelphia से अमेरिका के Miami (मियामी) जा रहा था. USA TODAY के मुताबिक, तभी एक यात्री ने महिला अटेंडेंट के साथ छेड़खानी व बदसलूकी शुरू कर दी.
सबसे पहले यात्री ने एक महिला अटेंडेंट से ड्रिंक मंगवाकर पी. इसके बाद जब दूसरी अटेंडेंट आई तो उसने उससे भी ड्रिंक मंगवाई. लेकिन जब तीसरी बार ड्रिंक लेकर महिला अटेंडेंट उसके पास आई तो उसने नशे में महिला से बदसलूकी शुरू कर दी.
रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का नाम मैक्सवेल बेरी है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है. वो नशे में होकर फ्लाइट अटेंडेंट के प्राइवेट पार्ट्स को टच करने लगा था. उसने ड्रिंक की बोतल के साथ अटेंडेंट को भी पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद जब मदद के लिए केबिन क्रू आया तो उसने कथित तौर पर उसके चेहरे पर मुक्का मार दिया.
यही नहीं मैक्सवेल जब बाथरूम से बाहर आया तो उसने अपनी शर्ट निकाल दी और बिना शर्ट के ही फ्लाइट में टहलने लगा. इसे देख कुछ लोगों ने उसे टोका तो वह अन्य यात्रियों से झगड़ा करने लगा. इसके बाद लोगों ने उसे काबू करने के लिए तरकीब निकाली.
क्रू मेंबर्स और यात्रियों ने मैक्सवेल बेरी को सीट पर बांध दिया और सीटबेल्ट लगा दी, ताकि वह हिलडुल न सके. फ्रंटियर एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान के लैंड के बाद बेरी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे एयरपोर्ट से सीधे पुलिस स्टेशन ले जाया गया.