scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला की BEFORE-AFTER तस्वीर देख लोग हैरान, नहीं हो रहा फैन्स को यकीन!

 Woman transformation goes viral 
  • 1/6

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं क्या-क्या नहीं करतीं. मेकअप भी अब इस तरह किए जाते हैं कि चेहरा पूरी तरह बदल जाता है. ऐसी एक महिला का मेकअप के बाद वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में फॉलोअर्स इस महिला को पहचान तक नहीं पा रहे हैं. उसका खूबसूरत लुक देख फॉलोअर्स इस कदर चक्कर में पड़े हैं कि उसकी पहचान पर भी बहस छिड़ गई है. (फोटो/Valeria-Voronina)
 

 Woman transformation goes viral 
  • 2/6

रूस की रहने वाली वेलेरिया वोरोनिना नाम की महिला द्वारा टिकटॉक पर शेयर किए गए उसके 'ग्लो अप' के वीडियो ने लोगों को चक्कर में डाल दिया है. उसके फॉलोअर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि मेकअप के बाद कोई भी इतना कैसे बदल सकता है. (फोटो/Valeria-Voronina)

Woman transformation goes viral 
  • 3/6

वेलेरिया के सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उसके द्वारा अपलोड की गई पहले की और वर्तमान की खुद की वीडियो को देख लोग हैरान हैं. उसकी सूरत में इस बड़े परिवर्तन को लेकर यूजर्स में बहस छिड़ गई है. (फोटो/Valeria-Voronina)
 

Advertisement
Woman transformation goes viral 
  • 4/6

वेलेरिया ने पिछले माह इस वीडियो को शेयर किया था. क्लिप की शुरुआत में महिला की बड़ी नाक, धब्बेदार स्किन और पीले दांत दिखाई देते हैं और उसके बाद उसका ग्लैमरस लुक नजर आता है, जिसे देख सभी हैरान रह गए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Woman transformation goes viral 
  • 5/6

कुछ यूजर्स मेकअप के बाद हुए इस परिवर्तन से प्रभावित थे, तो दूसरों ने जोर देकर कहा कि यह वही महिला नहीं है. उसके चेहरे को एडिट कर कुछ करामात की गई है. वहीं एक अन्य ने लिखा है कि 'ये वो महिला नहीं है, उसकी नाम को गौर से देखो.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

 Woman transformation goes viral 
  • 6/6

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'नहीं, मुझे विश्वास नहीं होता.' हालांकि एक यूजर ने जोर देकर कहा है कि 'यह वही महिला है. आप दांतों की निचली पंक्ति से बता सकते हैं. बहुत बढ़िया मेकअप गर्ल.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement