मिशिगन के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली बिथैनी ने बताया कि एक दिन में रूटीन चेकअप के लिए अपने गाइनेकोलॉजिस्ट के पास गई तो वो चौंक गईं. उन्होंने मेरे शरीर के कुछ हिस्सों को दो-दो देखा. मैं खुद भी बेहद परेशान थी. क्या मैं बचपन से ही दो योनियों, दो भ्रूण, दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा के साथ पैदा हुई हूं. (फोटोः बिथैनी मैक्मिलन)