scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लहंगा-चोली और ज्वैलरी पहनी महिला का पुश-अप्स वायरल, देखें Videos

आना अरोड़ा
  • 1/6

लहंगा-चोली पहने एक महिला का पुश-अप्स करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है. पुश-अप्स करती इस महिला का नाम 'आना अरोड़ा' है.

आना अरोड़ा
  • 2/6

आना अरोड़ा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह ऑनलाइन ट्रेनिंग या पर्सनल ट्रेनिंग करती है. एना का लहंगा-चोली में पुश-अप्स वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

आना अरोड़ा
  • 3/6

हालांकि, लहंगा-चोली में पुश-अप्स करने का यह क्लिप जुलाई में ही पोस्ट किया गया था, लेकिन मंगलवार को इंटरनेट पर अचानक वायरल होने लगा. 

Advertisement
आना अरोड़ा
  • 4/6

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, आना अरोड़ा लाल रंग की कढ़ाई वाली दुल्हन लहंगा चोली और आभूषण पहने हुए फर्श पर पुश-अप्स कर रही हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by aana arora (@aan4490)

आना अरोड़ा
  • 5/6

आना अरोड़ा ने ब्राइडल चूड़ा भी पहना था और पूरे मेकअप के साथ वर्कआउट करने में कामयाब रहीं. आना अरोड़ा, जिनके इंस्टाग्राम पर 81,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, एक फिटनेस उत्साही हैं.

आना अरोड़ा
  • 6/6

आना अरोड़ा अक्सर जिम में अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें और स्निपेट पोस्ट करती हैं. बताया जा रहा है कि आना अरोड़ा एक डाइटिशियन और मॉडल भी हैं.

(सभी फोटो और वीडियो क्रेडिट- instagram/aan4490)

Advertisement
Advertisement