लहंगा-चोली पहने एक महिला का पुश-अप्स करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है. पुश-अप्स करती इस महिला का नाम 'आना अरोड़ा' है.
आना अरोड़ा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह ऑनलाइन ट्रेनिंग या पर्सनल ट्रेनिंग करती है. एना का लहंगा-चोली में पुश-अप्स वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
हालांकि, लहंगा-चोली में पुश-अप्स करने का यह क्लिप जुलाई में ही पोस्ट किया गया था, लेकिन मंगलवार को इंटरनेट पर अचानक वायरल होने लगा.
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, आना अरोड़ा लाल रंग की कढ़ाई वाली दुल्हन लहंगा चोली और आभूषण पहने हुए फर्श पर पुश-अप्स कर रही हैं.
आना अरोड़ा ने ब्राइडल चूड़ा भी पहना था और पूरे मेकअप के साथ वर्कआउट करने में कामयाब रहीं. आना अरोड़ा, जिनके इंस्टाग्राम पर 81,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, एक फिटनेस उत्साही हैं.