अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने हवाई जहाज में ही पीने के लिए सिगरेट जला ली जिसके बाद विमान के अंदर खूब बवाल मचा. उस महिला को विमान से उतारने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. (स्क्रीनशॉट)
दरअसल स्पिरिट एयरलाइंस की डेट्रॉयट से फ्लोरिडा की उड़ान में एक महिला को पुलिस ने अन्य यात्रियों से खराब व्यवहार और सिगरेट पीने के आरोप में पकड़ा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
फ्लोरिडा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद विमान को रनवे से टर्मिनल तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लग गया जिसके बाद महिला ने विमान में ही सिगरेट जला ली. हालांकि यह साफ नहीं है कि विमान को टैक्सी वे में आने में इतना समय क्यों लगा. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
31 साल की एक अन्य महिला यात्री एलेक्सा मजदालावी ने फॉक्स न्यूज को बताया कि, उसे अस्थमा है लेकिन इसके बाद भी उसके पीछे बैठी महिला ने सिगरेट विमान के अंदर ही जला कर पीने लगी. मजदालावी ने कहा कि महिला उसके तरफ 'मुड़ गई' और चेहरे पर ही सिगरेट का धुआं फेंकने लगी. (तस्वीर - सांकेतिक/Getty)
इसपर मजदालावी ने फ्लाइट क्रू से शिकायत की, जिसने कथित तौर पर उसे बताया कि वह विमान के पिछले हिस्से में जा सकती है. इसके बाद पीड़ित महिला ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. (स्क्रीनशॉट)
वीडियो में, पुलिस अधिकारी को उस महिला को जगाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, जो थोड़ी देर पहले ही सिगरेट पी रही थी. एक यात्री ने उस पर सोने की एक्टिंग करने का आरोप लगाया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
वहां पहुंचे पुलिस अधिकारी से विमान में मौजूद अन्य यात्री सिगरेट पीने वाली महिला को नीचे उतारने की मांग करने लगे. हालांकि पुलिस ने जब महिला के बैग की जांच की तो उसमें सिगरेट का डब्बा उस वक्त नहीं मिला. (स्क्रीनशॉट)