चिली के एक सफारी पार्क में ऐसी दर्दनाक घटना हुई है जिसे जानकर आप भी सहम जाएंगे. सफारी पार्क में काम करने वाली एक युवती पर वहीं के एक बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
बाघ ने महिला पर इस कदर वीभत्स हमला किया था कि उसका चेहरा पुलिस तक नहीं पहचान पाई. मृतक महिला चिली में राजधानी सैंटियागो से 60 मील दूर दक्षिण में रैंकागुआ शहर में एक सफारी पार्क में बड़े जानवरों के बाड़े में सफाई और रखरखाव का काम करती थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
उस सफारी पार्क में जहां पर्यटक सुरक्षित गाड़ी में जंगली जानवरों को देखते हैं वहीं शेर-बाघ जैसे खतरनाक जानवर स्वतंत्र रूप से विचरन करते हैं. हालांकि जब कर्मचारी जंगल सफारी में काम कर रहे होते हैं तो जानवरों को बाड़ों में बंद कर दिया जाता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बाघ के हमले में मरने वाली महिला की गर्दन पर घाव के निशान हैं. रांकागुआ पुलिस के अधिकारी विलियम्स एस्पिनोजा ने कहा कि महिला को बाघ ने अपने हमले में बुरी तरह घायल कर दिया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
उन्होंने कहा, 'महिला को इस बात का अहसास नहीं था कि जानवर के पिंजरे का दरवाजा खुला था और बाघ ने मौका देखकर तुरंत उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.' (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
पुलिस की जांच के बाद फिलहाल सफारी पार्क को बंद कर दिया गया है. क्षेत्रीय लोक अभियोजक के कार्यालय से जॉर्ज मेना ने कहा कि जो कुछ हुआ उसके लिए वे संभावित तीसरे पक्ष के दोष की जांच करेंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)