scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म

महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 1/12
एक 28 साल की महिला ने बिना किसी मदद के न सिर्फ अपने बच्चे को जन्म दिया बल्कि डिलिवरी की लाइव स्ट्रिमिंग भी यूट्यूब पर किया. लाइव वीडियो शुरू करने के करीब 35 मिनट बाद महिला ने अपने घर में बच्चे को जन्म दिया.
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 2/12
अमेरिका के मिस्सौरी की रहने वाली कारा बेकर पहले से तीन बच्चों की मां रही हैं. पहले बच्चे के जन्म के दौरान महिला को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 3/12
कारा के पति ब्रिस 38 साल के हैं और आईटी स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करते हैं. कारा ने डेली मेल को बताया कि क्यों उन्होंने नेचुरल तरीके से बच्चे को जन्म देने का फैसला किया.
Advertisement
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 4/12
कारा ने बताया कि पहले बच्चे के जन्म के दौरान न सिर्फ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, बल्कि मेडिकल बिल भी करीब 27 लाख रुपये का हो गया. इसी वजह से उन्होंने चौथे बच्चे को घर पर ही जन्म देने का फैसला किया था.
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 5/12
उन्होंने घर में बच्चे को जन्म देने से जुड़े टैबू को खत्म करने की कोशिश करते हुए लाइव वीडियो शेयर किया. कारा ने 23 मार्च को बेटी को जन्म दिया और उसका नाम मोली फे बेकर रखा गया है.
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 6/12
कारा ने बताया कि पहले बच्चे के जन्म के वक्त जो भी किया गया वह पैसों से जुड़ा था, न कि बच्चे के भविष्य से. डिलिवरी के वक्त कोई डॉक्टर नहीं था, सिर्फ नर्स ही वहां मौजूद थीं. बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने से भी रोका गया.
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 7/12
महिला ने कहा कि वह मानती हैं कि अनावश्यक तरीके से हॉस्पिटल में बिल बढ़ाया गया. इसके बाद उन्होंने दूसरे बच्चे को एक चाइल्ड बर्थ सेंटर में जन्म दिया था.
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 8/12
कारा ने कहा कि पहली डिलिवरी में काफी मुश्किलें आई थी, इसलिए उन्होंने खुद को एजुकेट करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वाटर बर्थ काफी अच्छा रहा, लेकिन वह पहले डरी हुईं थीं.
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 9/12
कारा ने कहा कि उन्होंने चाइल्ड बर्थ से जुड़े काफी वीडियो भी देखे थे. उन्होंने कहा कि इस बात का उन्हें अहसास हो गया था कि बच्चे को जन्म देने के साथ ही महिला का डर खत्म हो जाता है.
Advertisement
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 10/12
तीसरे बच्चे के जन्म के साथ ही कारा काफी कॉन्फिडेंट हो चुकी थी. तीसरे बच्चे की डिलिवरी से कुछ घंटे पहले तक वह शॉपिंग भी कर रही थी. 
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 11/12
कारा ने बताया कि चाइल्ड बर्थ सेंटर में तीसरे बच्चे का जन्म भी वाटर बर्थ के जरिए हुआ. लेकिन चौथे बच्चे को उन्होंने अपने घर पर ही जन्म देने का फैसला किया.
महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब में बच्चे का जन्म
  • 12/12
कारा ने बताया कि कई महिलाओं के बर्थ वीडियो देखकर उनका डर जाता रहा था. जबकि उन्होंने पहले से डिलिवरी को लेकर कई डरावनी कहानियां सुनी थीं. उन्होंने कहा कि पति ने उनके फैसले में साथ दिया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने महिला की तारीफ की है, वहीं कई ने बच्चे के लिए चिंता भी जताई है. यूट्यूब पर देखें वीडियो..
Advertisement
Advertisement