scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला ने लाखों रुपये चुराए, फिर जहरीला आई ड्रॉप डालकर दोस्त को मार डाला

Woman murdered
  • 1/8

गुनहगार अपने गुनाह को छुपाने की कितनी भी कोशिश क्यों न करे. लेकिन वो कानून के लंबे हाथों से बच नहीं पाता. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के विस्कोसिन शहर में. वेबसाइड डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर एक महिला ने दोस्त की हत्या करने के लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. (फोटो-Waukesha-County-Sheriff)

Woman murdered
  • 2/8

जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे हत्या करने के तरीके भी बदल रहे हैं. कोई भी गुनाह करने से पहले हर गुनागार को यही लगता है कि वो जुर्म करके बच निकलेगा, लेकिन उससे कोई न कोई ऐसी चूक हो ही जाती है, जिससे वो पकड़ा जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ 37 साल की जेसी कुर्ज़ेवस्की के साथ. उस पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त की आंखों में जहरीले आई ड्रॉप डाल कर उसकी हत्या कर दी. इससे पहले उसने दोस्त के बैंग  अकाउंट से 3 लाख डॉलर की चोरी की. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman murdered
  • 3/8

2018 में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में लिखा है कि कुर्ज़ेवस्की ने दावा किया था कि उसके दोस्त ने आत्महत्या की है, जिसकी जानकारी उसने पुलिस दो दी थी. पुलिस ने इस मामले में मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद छानबीन शुरू कर दी थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Woman murdered
  • 4/8

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिला. पुलिस को पता चला कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक के सिस्टम में टेट्राहाइड्रोज़ोलिन की घातक खुराक थी. जो आंखों के जरिए उसके शरीर में पहुंची थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman murdered
  • 5/8

हालांकि कुर्ज़ेवस्की ने पुलिस को यह समझाने की कोशिश की कि पीड़िता ने जानबूझकर जहरीला तरल पदार्थ पीकर खुद को मार डाला, लेकिन पुलिस ने इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए अहम सुराग जुटाना शुरू कर दिए. आरोपी म​हिला से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ भी की, जिसमें आरोपी महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman murdered
  • 6/8

पूछताछ के दौरान कुर्ज़ेवस्की ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त के लिए विसाइन की आईड्रॉप्स की छह शीशी लाई थी, लेकिन उसे यह नहीं लगता था कि इस दवा से उसकी मौत हो जाएगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman murdered
  • 7/8

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक का बैंक अकाउंट देखा, जिसमें पाया गया कि पूरे मामले में तीन लाख डॉलर की चोरी की गई है. कुर्कज़ेवस्की ने चेक द्वारा 'धोखाधड़ी से ये रकम निकाली थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman murdered
  • 8/8

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ चोरी और हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Advertisement
Advertisement