कई बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन आर्डर करके कुछ और मंगाया जाता है लेकिन जब इसकी डिलीवरी होती है तो कुछ ऐसा चीज निकलकर आती है कि ऑर्डर देने वाले के होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है जहां एक महिला ने एप्पल आईफोन ऑर्डर किया लेकिन डिलीवरी में एप्पल का जूस निकल आया. (File Photos)
दरअसल, यह मामला चीन का है, यहां एक महिला ने एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स ऑनलाइन बुक किया लेकिन वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई. आईफोन खरीदने के लिए महिला ने जो रकम चुकाई उसके बदले उसे बॉक्स में एक एप्पल का योगर्ट फ्लेवर्ड ड्रिंक यानी एप्पल का जूस मिला जिसे देखकर वो हैरान हो गई.
ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदने के लिए 1500 डॉलर (करीब एक लाख रुपये) से ज्यादा खर्च किया और ये प्रोडक्ट वेबसाइट से खरीदा. उसे समझ नहीं आया कि ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के बावजूद उसके साथ ऐसा कैसे हो गया. फिलहाल उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.