scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...

बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 1/13
बार्बी डॉल बनने की चाहत में एक महिला ने अपने होंठों का आकार चार गुना बढ़ा लिया है. बुल्गेरिया की एंड्रिया इवानोवा ने इसके लिए 17 एसिड लिप इंजेक्शन लगवाए हैं. हालांकि, वह अभी अपने होंठ और बड़े करना चाहती हैं.
बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 2/13
22 वर्षीय एंड्रिया दुनिया में सबसे बड़े होंठों वाली लड़की का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाना चाहती हैं. वह इसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 3/13
सितंबर महीने में एंड्रिया ने 15 लिप इंजेक्शन लगवाए हैं और वह अभी कई अन्य मुश्किल प्रक्रियाओं से भी होकर गुजरेंगी. पिछले तीन महीनों में एंड्रिया ने दो ट्रीटमेंट लिए हैं.
Advertisement
बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 4/13
एंड्रिया सोफिया यूनिवर्सिटी में जर्मन फिलोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें यह भी नहीं याद है कि उन्होंने बीते कुछ सालों में ट्रीटमेंट पर कितने पैसे खर्च किए हैं.
बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 5/13
एंड्रिया ने पिछले साल अपने ट्रांसफॉर्मेशन के सफर की शुरुआत की थी. वह कहती हैं कि वह पहले से ज्यादा खुश हैं और अपने बड़े होठों से ज्यादा संतुष्ट हैं.

बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 6/13
एंड्रिया कहती हैं, कुछ लोग हैं जो मेरे मोटे होठों को ज्यादा पसंद करते हैं जबकि कुछ मेरे पहले वाले लुक को पसंद करते हैं. हालांकि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, मेरे लिए मेरी अपनी पसंद सबसे ज्यादा मायने रखती है.
बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 7/13
एंड्रिया का अपना इंस्टाग्राम पेज भी है और उनके 15000 फॉलोअर्स हैं.

बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 8/13
वह अपने इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी सेल्फीज पोस्ट करती रहती हैं.
बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 9/13
एंड्रिया ने बताया कि वह बुल्गेरिया के सभी क्लीनिक्स का चक्कर लगा चुकी हैं.

Advertisement
बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 10/13
यही नहीं, वह लगभग सभी लिप फिल्टर्स अपने होंठों पर आजमा चुकी हैं.
बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 11/13
वह कहती हैं, मैं खुले विचार वाली लड़की हूं और लोगों को यह चुनने की आजादी होनी चाहिए कि उनके लिए कैसे होंठ छोटे हैं या बड़े हैं.

बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 12/13
वह कहती हैं, मेरे लिए कोई तय सीमा नहीं है. मैं वहीं करूंगी जो मुझे अच्छा लगेगा.
बार्बी डॉल बनने के लिए बर्बाद कर डाला चेहरा और फिर...
  • 13/13
एंड्रिया बताती हैं कि दुनिया के हर कोने से उनके होंठों को लेकर हजारों मैसेजेस आते हैं. इसमें से कुछ निगेटिव कॉमेंट्स भी होते हैं लेकिन उन्हें किसी की राय से कोई असर नहीं पड़ता है.
Advertisement
Advertisement