एक महिला ने इंग्लैंड के एक प्रमुख टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि उसके भूतों से रिश्ते हैं. इंग्लैंड के ब्रिस्टल की रहने वालीं एमेथिस्ट रेम ने कहा है कि उसके करीब 20 ऐसे प्रेमी रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला...
(Photo Courtesy: ITV)
आईटीवी को दिए इंटरव्यू में 27 साल की महिला ने कहा है कि वह भूतों से संबंध भी बनाती हैं और उन्हें ऑर्गेज्म भी हासिल होता है. वह पेशे से स्प्रिचुअल गाइडेंस काउंसलर है. (Photo Courtesy: ITV)
महिला ने कहा है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड को जब भूतों से संबंध के बारे में पता चला तो दोनों का ब्रेकअप हो गया. महिला ने कहा है कि वह दोबारा कभी पुरुष के पास नहीं जाएगी. (Photo Courtesy: ITV)
महिला ने शो में अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा है कि वह किसी भूत के साथ ''सेटल हो जाना'' चाहती है. महिला ने यह भी कहा है कि उसे प्रेतात्मा के साथ अधिक संतुष्टि मिलती है. (Photo Courtesy: ITV)