scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'मृत महिला' रातभर मुर्दाघर में रही, फिर सुबह जिंदा बाहर निकली

'मृत महिला' रातभर मुर्दाघर में रही, फिर सुबह जिंदा बाहर निकली
  • 1/5
एक 81 साल की महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद उसे मुर्दाघर में डाल दिया गया. लेकिन रात में मुर्दाघर में रहने के बाद सुबह वह जीवित बाहर निकली.
'मृत महिला' रातभर मुर्दाघर में रही, फिर सुबह जिंदा बाहर निकली
  • 2/5
ये मामला रूस का है. मुर्दाघर में रात बिताने के बाद जब वह सुबह जीवित निकलीं तो हॉस्पिटल कर्मचारी हैरान रह गए. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम जिनैदा कोनोनोवा है. 14 अगस्त को रूस के गोरशेचेन्स्की के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक सर्जरी के बाद जिनैदा को मृत घोषित कर दिया गया था.
'मृत महिला' रातभर मुर्दाघर में रही, फिर सुबह जिंदा बाहर निकली
  • 3/5
रात के 1.10 बजे जिनैदा को मुर्दाघर में डाल दिया गया. लेकिन करीब 7 घंटे बाद सुबह 8 बजे मुर्दाघर में जिनैदा को जीवित पाकर स्टाफ को झटका लगा. स्टाफ ने एक एंबुलेंस ड्राइवर को बुलाया तो शुरुआत में ड्राइवर को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ.
Advertisement
'मृत महिला' रातभर मुर्दाघर में रही, फिर सुबह जिंदा बाहर निकली
  • 4/5
मुर्दाघर में जीवित पाए जाने के बाद जिनैदा को आईसीयू में भर्ती किया गया. घटना के बाद एक सीनियर डॉक्टर ने महिला के परिजन को बताया- यह एक असाधारण स्थिति है. वह जीवित है.
जिनैदा के रिश्तेदार ने बताया कि शुरुआत में वह पहचान नहीं सकीं और न ही उन्हें अपनी सर्जरी के बारे में कुछ याद था. लेकिन वह घुटनों की अपनी पुरानी तकलीफ बता पा रही थीं.
'मृत महिला' रातभर मुर्दाघर में रही, फिर सुबह जिंदा बाहर निकली
  • 5/5
बाद में एक डॉक्टर ने माना कि उन्होंने कथित मौत के एक घंटे 20 मिनट बाद जिनैदा को मुर्दाघर में भेज दिया था. जबकि मौत के 2 घंटे बाद मुर्दाघर में भेजने का नियम है. घटना के बाद हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला के परिजन अब हॉस्पिटल पर मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं.
Advertisement
Advertisement