डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अब 28 साल की हो चुकी महिला रचेल ग्रे ने कहा है कि उनके साथ 7 सालों तक शोषण होता रहा. इस दौरान 3 बार वह प्रेग्नेंट हो गईं और अबॉर्शन कराना पड़ा. हैरानी की बात है कि रचेल की मां ने बेटी को ही 'झूठा' और 'अटेंशन सीकर' करार देने की कोशिश की. (प्रतीकात्मक फोटो)