scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉयफ्रेंड ने किया 3 महिलाओं संग अफेयर, गर्लफ्रेंड यूं ले रही 'बदला'

revenge necklace
  • 1/9

प्यार में धोखा खाने के बाद कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग बदला लेने की ठान लेते हैं. ऐसा ही कहानी है एक अंजान महिला की. इस महिला को जब मालूम हुआ कि बॉयफ्रेंड का अफेयर उसके अलावा तीन अन्य महिलाओं के साथ चल रहा है, तो उसने बदला लेने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. जानें क्या है कहानी ? (फोटो/Liv Portilo)

revenge necklace
  • 2/9

दरअसल अमेरिका की 20 वर्षीय आभूषण निर्माता लिव पोर्टिलो ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उसने 'रिवेंज नेकलेस' का जिक्र किया है. लिव ने कहा है कि एक अंजान महिला ने उसे इस नेकलेस का ऑर्डर दिया. वह इस नेकलेस को सालगिरह पर बॉयफ्रेंड को उसके परिवार के सामने देने की योजना बना रही है. (फोटो/Liv Portilo)

revenge necklace
  • 3/9

इसे 'रिवेंज नेकलेस' इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि इस नेकलेस पर इस महिला द्वारा अपने बॉयफ्रेंड की उन तीन महिला मित्रों के नाम भी अंकित कराए हैं, जिनके साथ उसका अफेयर चल रहा है. सोने के नेकलेस में उनके रिलेशनशिप की सालगिरह की तारीख 21 जून 2015 अंकित है, साथ ही तीन नाम एशले, उत्पत्ति और करेन भी लिखे हुए हैं. (फोटो/Liv Portilo)

Advertisement
revenge necklace
  • 4/9

बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए तैयार कराए गए इस रिवेंज नेकलेस की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. अभी तक इसे 1.1 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही महिला द्वारा बॉयफ्रेंड को स​बक सिखाने के इस तरीके की यूजर्स द्वारा प्रशंसा भी की जा रही है. (फोटो/Liv Portilo)

​revenge necklace
  • 5/9

वीडियो पर जमकर कमेंट हो रहे हैं. वहीं लिव पोर्टिलो ने कहा कि महिला ने उसे कहा था कि 'मेरे बीएफ ने धोखा दिया और मैं उसे सभी लड़कियों के नाम वाला नेकलेस भेजना चाहती हूं.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

revenge necklace
  • 6/9

जिसके बाद लिव ने विचित्र बदला लेने वाला नेकलेस बनाने की तैयारी की, जिसके बारे में अज्ञात महिला ने दावा किया कि उसने भुगतान करने के लिए अपने प्रेमी के क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

revenge necklace
  • 7/9

क्लिप में लिव ने समझाया कि 'वह उसे उसके दोस्तों और परिवार के सामने नेकलेस देने जा रही है, ताकि उसका सच सभी के सामने आ सके. उसने कहा कि 'मैं बहुत हैरान और चकित थी कि उसकी बदला लेने की योजना कितनी रचनात्मक थी.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

revenge necklace
  • 8/9

लिव ने बताया कि 'मैं हमेशा अपने ग्राहकों का समर्थन करती हूं, चाहे उन्हें किसी भी चीज की जरूरत हो, इसलिए मैंने इसे उसके लिए बनाया है.' हालांकि कई टिकटॉक उपयोगकर्ता इस कहानी से चकित रह गए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

revenge necklace
  • 9/9

वहीं महिला द्वारा अपने बॉयफ्रेंड को लेकर उठाये गए इस कदम को लेकर एक यूजर ने उसे 'गर्ल बॉस' कहा और लिखा है कि यह 'पावर मूव' है. हालांकि कुछ लोग महिला के इस कदम से खुश नहीं है. उनका कहना है कि बदला लेने की इस योजना में बहुत ज्यादा खर्चा और समय की बर्बादी है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement