scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मैच के दौरान स्टेडियम में घुटने के बल बैठकर लड़के ने किया प्रपोज, देखते ही भाग गई लड़की

Woman runs away from partner proposal
  • 1/7

लड़की को अनोखे अंदाज में प्रपोज करना लड़के को महंगा पड़ गया. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में लड़का घुटने के बल बैठ गया. जैसे ही उसने लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की का ऐसा रिएक्शन रहा, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लड़की के इस रिएक्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर कमेंट्स की भी भरमार है. (फोटो/instagram/wtwmass)

Woman runs away from partner proposal
  • 2/7

ये मामला यूएस के मैसाचुसेट्स में स्थित पोलर पार्क का है. यहां पर माइनर लीग बेसबॉल गेम के दौरान एक युवा जोड़े का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये युवा जोड़ा स्टेडियम के बड़े पर्दे पर पहले तो चीयर करते हुए देखा गया. लड़का और लड़की दोनों ने ही अपनी पसंद की टीम को सपोर्ट करने के लिए उस टीम की टीशर्ट भी पहनी हुई थी. (फोटो/instagram/wtwmass)

Woman runs away from partner proposal
  • 3/7

इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है. दरअसल वीडियो में दिखाया गया कि लड़का अपने घुटनों पर नीचे बैठ जाता है और अंगूठी दिखाते हुए लड़की को प्रपोज करता है. इस बीच लोग उस लड़के को चीयर कर रहे होते हैं, क्योंकि ये नजारा बहुत ही प्यारा था. लेकिन इसके बाद लड़की के रिएक्शन देख हर कोई हैरान रह गया. (फोटो/instagram/wtwmass)

Advertisement
Woman runs away from partner proposal
  • 4/7

इस रोमांटिक पल का रंग एकदम से फीका उस समय पड़ गया, जब लड़की अचानक पीछे हटने लगती है. ये देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि शायद इस प्रकार प्रपोज किए जाने से लड़की का मूड खराब हो गया था. लड़की स्टेज पर बेहद ही असहज सी महसूस करते हुए देखी गई. (फोटो/instagram/wtwmass)

Woman runs away from partner proposal
  • 5/7

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की उस स्टेज से आगे की ओर बढ़ती है और वहां खड़ी भीड़ से रास्ता देने के लिए कहती है, इसके बाद वह तेजी से वहां से दौड़ जाती है. वहीं प्रपोज करने वाला लड़का निराश होकर अपने एक घुटने के बल पैर बैठा रह गया. (फोटो/instagram/wtwmass)

Woman runs away from partner proposal
  • 6/7

इंस्टाग्राम पर साझा किये जाने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया है, अब तक इसे 95 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. कमेंटस बॉक्स में कुछ यूजर लड़की की अलोचना कर रहे हैं, तो कुछ समर्थन कर रहे हैं. वहीं लड़के को लेकर भी यूजर बुरा महसूस कर रहे हैं. (फोटो/instagram/wtwmass)

Woman runs away from partner proposal
  • 7/7

वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि वो प्रपोजल के लिए साफ शब्दों में मना भी कर सकती थी. एक यूजर ने कहा कि "आइए उसे ना कहने के अधिकार का उपयोग करने के लिए शर्मिंदा न करें." (फोटो/instagram/wtwmass)

 

Advertisement
Advertisement