scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला के दफ्तर जाते ही गार्डन में चुपके से आ जाते थे पड़ोसी, CCTV में कैद हुईं हरकतें

Woman in shock after CCTV caught her neighbours
  • 1/8

ब्रिटेन की एक महिला उस समय हैरान रह गई, जब उसे पता चला कि ऑफिस जाने के बाद उसके बगीचे में कोई आता है. उसे शक तब हुआ, जब उसके बगीचे से अजीब-अजीब चीजें मिलने लगी. वह रोज गार्डन को व्यवस्थित कराती, लेकिन बगीचे में हर रोज़ महिला को ऑफिस से आने के बाद कुछ ऐसा मिलता था, जिसके बारे में उसे कुछ पता नहीं होता था. वो इन सबसे तंग आ गई और उसने इंटरनेट के जरिये लोगों से सलाह मांगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman in shock after CCTV caught her neighbours
  • 2/8

ब्रिटेन की इस महिला ने अपनी समस्या लोगों के सामने रखी, तो उसे कई तरह के उपायों के बारे में बताया गया.  जिसके बाद महिला ने लोगों की सलाह पर अपने गार्डन में हिडन कैमरा फिक्स करा दिया. वह रोज की तरह ऑफिस चली गई. जब लौटकर घर आई, तो उसने कैमरे की फुटेज देखी. इस फुटेज को देखकर वह हैरान रह गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Woman in shock after CCTV caught her neighbours
  • 3/8

महिला ने देखा कि जब वह ऑफिस के लिए निकल गई, तो उसकी पड़ोसी दीवार फांदकर उसके गार्डन में घुस आता. सीसीटीवी फुटेज में महिला ने देखा कि पड़ोसी ने उसके गार्डन में करीब छह घंटे का समय बिताया. इतना ही नहीं गार्डन के फाउंटेन के साथ उसने मस्ती की और वहां बैठकर वह आराम से सिगरेट भी पी रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Woman in shock after CCTV caught her neighbours
  • 4/8

महिला ने कहा कि पड़ोसी की इस हरकत पर उसे बहुत गुस्सा आया. उसने कहा कि जब वह रात को ऑफिस से वापस आती थी, तो उसे सिगरेट के टुकड़े और गंदगी गार्डन में दिखाई देती थी. वह यह देखकर हैरान थी. रोज गार्डन की सफाई कराती, लेकिन अगले दिन फिर वैसा ही हाल गार्डन का दिखाई देता था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman in shock after CCTV caught her neighbours
  • 5/8

उसने आगे कहा कि गार्डन में घुसने वाला पड़ोस के फ्लैटों में रहते हैं. उनके पास कोई बड़ा बगीचा या आंगन नहीं है. हालांकि उसने कहा कि उसके घर की दूसरी तरफ एक पार्क है, वे उसका उपयोग कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Woman in shock after CCTV caught her neighbours
  • 6/8

उसने बताया कि गार्डन में घुसने से पहले वे ये देख लेते थे, कि उसकी कार घर में खड़ी है या नहीं. यदि उसकी कार नहीं दिखाई देती, तो समझ जाते कि वह ऑफिस गई हुई है और इसके बाद वे गार्डन में मस्ती करने के लिए घुस आते थे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman in shock after CCTV caught her neighbours
  • 7/8

महिला ने कहा कि इस तरह किसी का उसके गार्डन में बिना अनुमति के घुस आना सही नहीं था, क्योंकि वह अकेली घर में रहती है. इसी वजह से वह डर गई, जब उसने अपने गार्डन में संदिग्ध चीजों को पड़ा देखा था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman in shock after CCTV caught her neighbours
  • 8/8

हालांकि महिला ने जब अपनी इस कहानी को शेयर किया, तो लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि 'वास्तव में ये हैरान करने वाला है. पड़ोसी को ये भी डर नहीं था, कि मकान मालिक कभी भी घर आ सकता है.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement