scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिनेमा हॉल में हॉरर फिल्म देख रहा था कपल, तभी चलने लगीं गोलियां

Woman shot dead
  • 1/7

कैलिफोर्निया के एक मूवी थियेटर में हॉरर फिल्म देखने के दौरान 18 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी 19 वर्षीय युवक गोली लगने से घायल हो गया. घटना के बाद थियेटर में पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन ये पता नहीं लग सका कि गोली किसने और क्यों मारी. बताया गया है कि फिल्म में हॉरर सीन के दौरान तेज आवाजों के बीच गोली चली.(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman shot dead
  • 2/7

कैलिफोर्निया के एक मूवी थियेटर में सोमवार को ये घटना हुई. यहां पर हॉरर फिल्म 'द फॉरएवर पर्ज' देखने पहुंचे कपल पर हमला हुआ. स्थानीय पुलिस ने समाचार वि​ज्ञप्ति में कहा है कि ये घटना रात्रि करीब 11.45 बजे की है. दोनों पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो/AP) 
 

Woman shot dead
  • 3/7

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक उन दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उन दोनों की पहचान के प्रयास कर रही है. साथ ही ये पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे की वजह आखिर क्या थी. (प्रतीकात्मक फोटो/AP) 

Advertisement
Woman shot dead
  • 4/7

घटना के बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे हत्या करने वाले के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस का कहना है कि किसी प्रकार का फुटेज भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है, जो किसी संदिग्ध की ओर इशारा करता हो. (फोटो/Regal edwards)

Woman shot dead
  • 5/7

पुलिस के अनुसार इस कपल के बीच क्या संबंध थे, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी हैं, वहीं अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसी तीसरे शख्स ने चलाई या ये आत्महत्या की घटना रही है. अभी तक पुलिस को वो हथियार भी नहीं बरामद हुआ है, जिससे गोली चलाई गई है. (प्रतीकात्मक फोटो/AP) 

Woman shot dead
  • 6/7

पुलिस के अनुसार फिल्म दिखाने वालों की संख्या काफी कम थी, क्योंकि महज छह टिकट ही बेचे गए थे. हालांकि पुलिस ने अपील की है कि इस घटना से संबंधित किसी को यदि कोई जानकारी है, तो वो पुलिस को इस बारे में अवगत करा सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman shot dead
  • 7/7

बताया गया है कि फिल्म 'द फॉरएवर पर्ज' में 2048 की ऐसी स्टोरी है, जिसमें सरकार 12 घंटे के लिए सभी प्रकार के अपराधों की अनुमति दी गई है. इस हत्या को भी इसी थीम से जोड़कर देखा जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement