लंदन के एक बड़े ज्वेलर्स के यहां 60 वर्षीय महिला पर 42 करोड़ के हीरे बदलने का आरोप है. अदालत में सुनवाई के दौरान कहा गया है कि महिला ने एक रत्न विशेषज्ञ होने का नाटक किया. इसके बाद ज्वेलर्स के यहां से £4.2 मिलियन (42 करोड़ रुपये) के हीरे की अदला-बदली कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
अभियोजकों का कहना है कि ये घटना वर्ष 2016 की है. लंदन के ज्वेलरी शोरूम बूडल्स में 60 वर्षीय लुलु लकातोस रत्न विशेषज्ञ के तौर पर सात हीरों का मूल्य निर्धारण करने के लिए आई थीं. उसने खुद को रूसी खरीदारों के समूह की ओर से इस काम के लिए खुद को पेश किया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
दिल के आकार के 20 कैरेट के सात हीरे का सौदा हुआ, जिसमें 22 करोड़ रुपये की कीमत से अधिक के हीरों का एक बैग भी शामिल था. इसी दौरान हीरों की हेरा-फेरी की गई. इन हीरों का भुगतान न होने तक इन्हें ज्वेलर्स के यहां रखा जाना था. सौदे के बाद हीरों को बूडल्स शोरूम ने सुरक्षित अपने पास तिजोरी में रख लिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बूडल्स के जौहरी को इस डील के बाद कुछ शक हुआ. उसने अगले दिन बैग खोला, तो उसमें सात छोटे कंकड़ मिले. अदालत में अभियोजक फिलिप स्टॉट ने कहा कि हीरे को प्रतिवादी ने हाथ की सफाई से चुराया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
रोमानिया में पैदा हुईं और वर्तमान में फ्रांस में रह रहीं 60 वर्षीय आरोपी महिला लकातोस ने खुद पर लगाए गए सभी आरोपों से इंकार कर दिया. उसने कहा कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
ब्रिटेन के शीर्ष ज्वेलरी ब्रांडों में से एक बूडल्स के अध्यक्ष निकोलस वेनराइट ने एक बयान में कहा कि उनसे एक इजरायली खरीदार ने संपर्क किया था, जो चोरी से पहले के हफ्तों में उच्च मूल्य के हीरे में निवेश करना चाहता था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
मोनाको के एक होटल में बैठक हुई, जिसके बाद वह सात हीरों की बिक्री के लिए राजी हो गया. वेनराइट ने अपनी हीरा विशेषज्ञ एम्मा बार्टन के साथ अपनी दुकानों के तहखाने में लकातोस से मुलाकात की. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बार्टन ने जूरी को बताया कि जैसे ही वेनराइट कथित खरीदार से कॉल लेने के लिए कमरे से बाहर निकले, लकातोस ने पैडलॉक किए गए पर्स को अपने हैंडबैग में रख लिया. अभियोजकों ने कहा कि लकातोस ने इसके बाद किराए की कार से सहयोगियों के साथ वहां से रवाना हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बार्टन ने कहा कि अगली शाम जब उसने पर्स खोला, तो उसे सात कंकड़ मिले. लकातोसको पिछले सितंबर में यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट पर फ्रांस में गिरफ्तार किया गया था और ब्रिटेन को प्रत्यर्पित किया गया. अभी इस मामले में सुनवाई चल रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)