scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बीच शादी में बच्चे के साथ पहुंची महिला, बोली- रस्म रोको, दूल्हा मेरा पति है, हुआ बवाल

wedding
  • 1/6

शादी के दौरान एक महिला ने दूल्हे पर अपना दावा ठोकर हंगामा खड़ा कर दिया. कथित तौर पर जिस युवक की शादी हो रही थी उसने अपनी पहली पत्नी को बताया था कि वह दफ्तर के काम से शहर से बाहर जा रहा है. लेकिन वह एक अन्य महिला से शादी करने पहुंच गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

wedding
  • 2/6

झूठ बोलकर शादी करने गए शख्स की जानकारी कुछ लोगों ने उसकी पहली पत्नी को दे दी. इसके बाद पहली पत्नी शादी के बीच में पहुंच गई और हंगामा हो गया. पहली पत्नी ने तुरंत शादी रोकने की मांग की. (प्रतीकात्मक फोटो)

wedding
  • 3/6

सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब शादी की ये कहानी वायरल हो रही है. dailymail.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना अफ्रीकी देश जाम्बिया के लुसाका की है. दोबारा शादी की कोशिश कर रहे युवक का नाम अब्राहम मुयुंडा है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
wedding
  • 4/6

रिपोर्ट के मुताबिक, पहली पत्नी से झूठ बोलकर युवक एक चर्च में शादी के लिए पहुंचा था. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखाई देता है कि पहली पत्नी कहती है- 'ये शादी नहीं हो सकती. यह शख्स मेरा पति है.'

पहली पत्नी के शादी रोकने की मांग करने पर वहां पहुंचे गेस्ट हैरान रह गए. पहली पत्नी ने यह भी कहा कि हमारा तलाक नहीं हुआ है, हमारे बीच कभी झगड़ा भी नहीं हुआ है. नहीं पता चल रहा है कि यहां क्या हो रहा है. (फोटो- Youtube)

Police
  • 5/6

महिला के साथ में एक बच्चा भी था और ऐसा समझा जाता है कि जिस पुरुष को वह अपना पति बता रही थी, बच्चा भी उसी का था. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद दूल्हे को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

Court
  • 6/6

यह भी कहा जा रहा है कि दुल्हन को पता था कि युवक पहले से शादीशुदा है, फिर भी उसने शादी का फैसला किया. पहली शादी के दौरान दूसरी शादी करने पर जाम्बिया में 7 साल तक की सजा हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement