scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

काफी बड़ा था इस महिला का माथा, 5 लाख रुपये खर्चकर 3 सेमी छोटा करा लिया

Camilla
  • 1/5

एक महिला को अपने माथे (Forehead) का आकार काफी बड़ा लग रहा था जिसकी वजह से उन्होंने 5 लाख रुपये खर्च कर माथे की सर्जरी करवा ली. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डॉक्टरों ने सर्जरी करके महिला के माथे को तीन सेमी छोटा कर दिया. (सभी फोटो साभार- tiktok.com/camillacolbro)

Camilla
  • 2/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमिला कोलेमैन ब्रूक्स नाम की महिला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहती हैं. उनके माथे की ऊंचाई 8.5 सेमी थी. सर्जरी कराकर उन्होंने इसे 3 सेमी घटा लिया है. आमतौर पर एक अमेरिकी महिला के माथे की ऊंचाई 6 सेमी होती है.

Camilla
  • 3/5

दो बच्चों की मां कैमिला ने बताया कि आकार की वजह से उन्हें अपना चेहरा पसंद नहीं आ रहा था. वह पिछले 10 साल से इसको लेकर चिंतित रहती थी. 

Advertisement
Camilla
  • 4/5

करीब ढाई घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने महिला के हेयरलाइन को खिसका दिया जिसकी वजह से उनका माथा 3 सेमी छोटा हो गया. डॉक्टर ने इसके लिए स्किन के एक हिस्से को काटकर अलग कर दिया. 

Camilla
  • 5/5

कैमिला ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सर्जरी नहीं कराती तो वह खुश नहीं रहती, लेकिन अब उन्हें अपना चेहरा अधिक पसंद आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति ने उसे बड़े चेहरे के लिए कभी परेशान नहीं किया था. 

Advertisement
Advertisement