scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लड़की ने टैटू में लिखवाया लेफ्ट-राइट, दिशाओं को लेकर रहती थी कन्फ्यूज

लड़की ने टैटू में लिखवाया लेफ्ट-राइट
  • 1/5

आमतौर पर टैटू बनवाने के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं. कभी टैटू की जगह को लेकर चर्चा रहती है तो कभी टैटू के रंग को लेकर चर्चा रहती है. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक लड़की ने अपने हाथ पर लेफ्ट और राइट लिखवा लिया. (Photos: IG- @dkodia)

लड़की ने टैटू में लिखवाया लेफ्ट-राइट
  • 2/5

दरअसल, यह मामला ऑस्ट्रेलिया का है, यहां कैनबरा की एक छात्रा डिकोडिया लैने ने अपने बाएं हाथ में Lऔर दाहिने हाथ में R लिखवा लिया है. यह जानकारी टैटू आर्टिस्ट लॉरेन विंजर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दी है. 

लड़की ने टैटू में लिखवाया लेफ्ट-राइट
  • 3/5

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डिकोडिया लैने को दिशा को लेकर भ्रम बना रहता था. इसी के चलते उसने अपने हाथ में ऐसा टैटू छपवा लिया जिससे उसे लेफ्ट राइट का पता चलता रहे. 

Advertisement
लड़की ने टैटू में लिखवाया लेफ्ट-राइट
  • 4/5

हालांकि डिकोडिया लैने ने अपने शरीर पर कई टैटू छपवाए हैं. डिकोडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगता है वो टैटू की काफी शौकीन हैं. अपने अकाउंट से डिकोडिया लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. 

लड़की ने टैटू में लिखवाया लेफ्ट-राइट
  • 5/5

फिलहाल डिकोडिया अपने टैटू को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. टैटू आर्टिस्ट लॉरेन विंज ने उनकी टैटू वाली तस्वीर पोस्ट की जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Advertisement
Advertisement