तांत्रिक ने मंत्रों का जाप करने और युवती के सामने अन्य अनुष्ठान करने के बाद कहा कि उस पर भूतों का साया है जिसका इलाज सुअर के मल से ही किया जा सकता है. इसके अलावा, पीड़िता को इलाज के दौरान अनुष्ठान की प्रक्रिया में पीटा भी गया, जिससे उसके चेहरे पर चोट के निशान नजर आने लगे. घटना रविवार की है, हालांकि पीड़िता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिटाई और ज्यादा चोट की वजह से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी.