वाशिंगटन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें टेसिका ब्राउन नाम की एक महिला ने अपने बालों को नया लुक देने के लिए गोरिल्ला ग्लू हेयर स्प्रे लगाकर बालों को सेट किया. लेकिन इस महिला को नए हेयरस्टाइल के चक्कर में लेने के देने पड़ा गए.
फोटो: Tessica Brown
दरअसल, ग्लू से जेसिका के बाल ऐसे चिपके कि उन्हें ठीक करने में उसे महीना भर लग गया और उसके बाल अब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं. जेसिका अपने चिपके बालों को छुड़ाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए उसने अस्पताल में जाकर डॉक्टरों की मदद भी ली.
फोटो: Tessica Brown
जेसिका ने इस वाकये का खुलासा करते हुए एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को अब तक लाखों देख चुके हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
फोटो: Tessica Brown
वीडियो देखकर लोग जेसिका को चिढ़ा रहे हैं तो कुछ उसका समर्थन करते हुए उसे आगे ऐसा प्रयोग न करने की सलाह दे रहे हैं और कुछ बालों को छुड़ाने के लिए टिप्स भी दे रहे हैं.
फोटो: Tessica Brown