चीन में एक 25 वर्षीय महिला पिछले एक साल से गर्भवती होने का प्रयास कर रही थी. जब कुछ हो नहीं रहा था तो वह डॉक्टर के पास जांच के लिए गई. जांच में हुए खुलासे से वह हैरान रह गई. डॉक्टर ने बताया कि वह जन्म से ही पुरुष है. वह एक मध्यलिंगी (Intersex) है. महिला हैरत में इसलिए हैं क्योंकि उसके शरीर के बाहरी हिस्से में महिलाओं का प्रजनन अंग है. लेकिन जब उसका एक्सरे किया गया तो पता चला कि उसका शरीर तो जन्म से ही पुरुषों का है. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
एक्सरे में पता चला कि महिलाओं के प्रजनन अंग किशोरवस्था से ही विकसित नहीं हुए हैं. शरीर के बाहरी हिस्सों में महिलाओं का जननांग है. शरीर के अंदर का विकास पुरुषों जैसा है. तब महिला को समझ में आया कि उसे इतने सालों से एक बार भी पीरियड्स क्यों नहीं आए. इसलिए वह अपने पति के बच्चे की मां नहीं बन पा रही है. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार डॉक्टर ने उस महिला को बताया कि अगर वह चाहें तो अपना लिंग परिवर्तन करा सकती हैं. महिलाओं के अंग चाहें तो वह संभव है. पुरुष बनना चाहें तो वह भी संभव है. हालांकि, महिला ने डॉक्टर के इस सुझाव पर अभी तक कोई सहमति नहीं जताई है. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
A 25-year-old woman in China went to the doctor about a hurt ankle only to be told she had been born a man and is intersex https://t.co/ZwmOoXnlMb
— Rob Burton-Bradley (@R_BurtonBradley) March 12, 2021
इस महिला का नाम पिंगपिंग (बदला हुआ नाम) है. इसकी शारीरिक स्थिति को 46 एक्सवाई कैरियोटाइप (46 XY Karyotype) कहते हैं. ये आमतौर पर पुरुषों में पाई जाने वाली मेडिकल सिचुएशन हैं जिसमें इंसान पुरुष तो होता है लेकिन शरीर के बाहर प्रजनन अंग पुरुषों के होंगे या महिला के, ये तय नहीं हो पाता. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
पिंगपिंग के बाहरी शरीर में महिलाओं जैसे अंग थे, इसलिए उसे कभी अपने पुरुष होने पर कोई शक नहीं हुआ. इसे पीरियड्स नहीं आए तो उसने इन चीजों पर ध्यान भी नहीं दिया. पति के साथ शादीशुदा जिंदगी का आनंद भी लेती रही. पिंगपिंग की मां ने बताया कि शुरुआत में उसे डॉक्टर के पास ले गईं थीं. तब कहा गया था इसका विकास थोड़ा धीमा है. बाकी कोई दिक्कत नहीं. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
पिंगपिंग ने बताया कि जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मुझे ये मुद्दा काफी बेइज्जती वाला लगता था. इसलिए मैंने इस पर ध्यान देना छोड़ दिया. इस मामले का खुलासा तो तब हुआ जब वह अपने एड़ी के दर्द का इलाज कराने डॉक्टर के पास गई. डॉक्टर ने देखा कि उसकी हड्डियां सही से विकसित नहीं हुई हैं. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
जब डॉक्टरों ने दर्द का कारण पूछा तो पिंगपिंग ने बताया कि उसे पता नहीं बस दर्द हो रहा है. वह एक साल से मां बनने की कोशिश कर रही है लेकिन बन नहीं पा रही है. इसके बाद डॉक्टरों ने पिंगपिंग की जांच की तो खुलासा हुआ कि उसका शरीर अंदर से पुरुष और बाहर से महिला का है. यानी वह मध्यलिंगी (Intersex) है. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
पिंगपिंग चीन जेझियांग प्रांत के एक शहर में रहती हैं. उन्होंने पिछले साल कोरोना पीरियड में ही शादी की थी. उन्होंने अपनी जांच जेझियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के अस्पताल में कराई. यहां पता चला कि उनके शरीर में यूट्रेस या ओवरीज नहीं है. सिर्फ बाहरी तौर पर अपूर्ण महिला प्रजनन अंग है. लेकिन उसके शरीर में पुरुषों वाले Y क्रोमोसोम्स हैं. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
डॉक्टरों ने देखा कि उसके शरीर के अंदर पुरुषों का टेस्टिस है. जो कमजोर और दबा हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि पिंगपिंग को यह एक खास तरह की बीमारी उसके माता-पिता की वजह से मिली है. क्योंकि उन्होंने करीबी रिश्तेदारों में ही शादी की होगी. इसलिए उनके क्रोमोसोम्स भी एक समान होंगे. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
फिलहाल जेझियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉक्टरों ने पिंगपिंग को सलाह दी है कि वो साइकोलॉजिकल और मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट से मिलें. अपना आगे का जीवन सामान्य तरीके से जीने की कोशिश करें. इस विषय को लेकर ज्यादा सोचें न. अगर चाहती हैं तो वह लिंग परिवर्तन करवा सकती हैं. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)