scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

असली पिता को 20 साल से खोज रही थी महिला, मिल गया पूरा परिवार

Long lasting family
  • 1/8

दुनिया की इस भीड़ में इंसान को खोजना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन 20 साल से अपने पिता की तलाश कर रही महिला को उसका पूरा परिवार एक साथ​ मिला, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि वह निराश उस समय हुई, जब पता चला कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. इस महिला ने एक टीवी शो के माध्यम से अपनी कहानी बताई, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. (फोटो/Louise Stoppani)

Long lasting family
  • 2/8

यूके की रहने वाली लुईस स्टॉपानी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ खुशहाल जीवन बिता रही थीं. जब वह सात साल की थीं, तो मां ने एक दिन अचानक बताया कि जिसे वह अपना पिता समझती है, वो उसके असली पिता नहीं हैं. मां की बात सुनने के बाद लुईस को धक्का लगा. वह हैरान थी और जानने के लिए उत्सुक थी, कि उसके असली पिता कौन है. (फोटो/Louise Stoppani)

Long lasting family
  • 3/8

लुईस ने कहा कि मां ने बताया कि 16 की उम्र में उसे पॉल नाम के शख्स से प्यार हो गया था. जिसके बाद उसका जन्म हुआ. उसके असली पिता पॉल हैं. हालांकि वह पॉल के साथ नहीं रहीं. इसके बाद मां ने जॉन से शादी कर ली. मां की दूसरी शादी के बाद लुईस की एक और बहन ने जन्म लिया. (फोटो/Louise Stoppani)

Advertisement
Long lasting family
  • 4/8

इस सच्चाई का पता चलने के बाद भी लुईस ने प्रयास ​नहीं किया, कि वह अपने असली पिता को खोजे, क्योंकि सौतेले पिता जॉन भी उसे बेहद प्यार करते थे. लुईस ने कहा कि असली पिता को खोजने की मन में बात तब आई, जब उसके एक दोस्त ने कहा कि वह बिल्कुल अपने पिता की तरह दिखती है. (फोटो/Louise Stoppani)

Long lasting family
  • 5/8

लुईस ने कहा कि ये झूठ था, क्योंकि जॉन उसके असली पिता नहीं थे, लेकिन दोस्त की बात सुनने के बाद उसने मन में ठान ​ली, कि वह अपने असली पिता का पता लगाकर ही रहेगी. असली पिता को खोजने के लिए उसने मां के परिवार से बात की. हालांकि इस तलाश में उसकी मां ने भी साथ दिया. (फोटो/Louise Stoppani)

Long lasting family
  • 6/8

इसके बाद लुईस ने टीवी शो Long lasting family की मदद ली. टीवी शो की टीम ने लुईस के पिता पॉल के बारे में जानकारी निकाल ली. शो की होस्ट डेविना मैक्कल ने बताया कि 28 वर्ष की उम्र में उसके पिता की मौत हो चुकी है. उनके अलावा अन्य परिवार के सदस्य मौजूद हैं. (फोटो/Louise Stoppani)

Long lasting family
  • 7/8

लुईस को पिता की मौत की खबर मिलने के बाद दुख हुआ, लेकिन परिवार मिलने की खुशी भी थी. लुईस की दोनों चाची शेरोन और मिशेल से जब मुलाकात हुई, तो वह बेहद खुश थी. शेरोन ने लुईस के साथ उसके पिता की कहानियां शेयर की. इसके साथ ही एक लॉकेट भी दिया, जिसमें उसके पिता की तस्वीर थी. (फोटो/Louise Stoppani)

Long lasting family
  • 8/8

लुईस ने कहा कि वो बेहद खुश है. उसे अपना पूरा परिवार मिल चुका है. लुईस के 40वें जन्मदिवस पर परिवार की ओर से उसे उपहार भी दिया गया. लुईस ने कहा कि परिवार के साथ होने से बड़ी खुशी कुछ भी नहीं हो सकती है, यह पल उसके लिए बिल्कुल क्रिसमस की तरह है. (फोटो/Louise Stoppani)

Advertisement
Advertisement