उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित रोहनिया थाने में एक बीजेपी महिला नेता की ओर से एक पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया है.
दरअसल, इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अमिताभ ठाकुर ने लिखा कि घटना 05 अप्रैल की शाम साढ़े आठ बजे, थाना रोहनिया की बताई जा रही है. पुलिसवाले पर हाथ उठाने वाली महिला खुशबू सिंह हैं. उन्होंने इस पर कार्रवाई की भी मांग की.
लेकिन इस मामले में एक और ट्विस्ट तब आया जब कुछ देर पहले का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसी पुलिस कॉन्स्टेबल ने हाईवे पर एक बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा और उसे थाने लाया गया था. इसके बाद थाने पर महिला बीजेपी नेता ने हंगामा मचाया. पुलिस ने दोनों ही तरफ से FIR दर्ज कर ली है.
इस मामले में BJP नेता खुशबू सिंह ने बताया कि वीडियो में दिखाई देने वाली महिला वही हैं, लेकिन मेरे साथी प्रदीप सिंह को पुलिस ने हाईवे पर काफी पीटा था. क्योंकि सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर अनुज कुमार और उनके साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले एनएच-टू पर न केवल वसूली कर रहे थे, बल्कि एक एंबुलेंस को भी रोक दिए थे.
उन्होंने आगे बताया कि प्रदीप सिंह ने एंबुलेंस को छोड़ने के लिए रिक्वेस्ट किया था, जिसपर कांस्टेबल सुभाष यादव भड़क गए और प्रदीप को पीटने लगे. इसका वीडियो भी है और फिर उसे थाने ले गए. इसके बाद वो भी थाने पहुंची थी. लेकिन वहां आरोपी कांस्टेबल सुभाष यादव ने उनसे बदतमीजी की और गाली-गलौज दिया. इसके बाद अपने आपको बचाने के लिए उसपर हाथ छोड़ना पड़ा. खुशबू ने पुलिसवाले पर कार्रवाई की मांग की है.
इस पूरे मामले में वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र के एसएसपी अमित वर्मा ने बताया कि ये 5 अप्रैल के शाम की बात है. सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर अपनी प्रवर्तन टीम के साथ चेकिंग कर रहें थें, जिसमें सेल टैक्स के सिपाही भी उनके साथ थे, फिर दो लड़के बाइक से आए थे और झगड़ा हो गया और दोनों ही पक्ष संबंधित रोहनिया थाने आए थे.
दोनों ही पक्षों का मुकदमा लिखा गया है. अभी वीडियो सामने आया है कि उसी सिपाही पर एक महिला हाथ छोड़ते नजर आ रही है. इस मामले में भी उसी एफआईआर में मुकदमा लिखा जा चुका है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही सेल टैक्स विभाग के साथ अटैच सिपाही है और असिस्टेंट कमिश्नर के साथ संबद्ध है.
यहां देखें वायरल वीडियो..