scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

विदिशा: पति से झगड़ा सुलझाने के लिए थाने आई थी महिला, काउंसलिंग के दौरान खा लिया जहर

Women ate Poison in Police station
  • 1/5

मध्य प्रदेश के विदिशा में महिला पुलिस थाने में पति से झगड़ा करने के बाद आई महिला ने जहर खा लिया. महिला की हालत बिगड़ते देख महिला पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. महिला को अर्द्धबेहोशी की हालत में पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका. पुलिस का कहना है कि महिला ने काउंसलिंग के बाद थाना परिसर के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया था. (रिपोर्ट/विवेक सिंह ठाकुर ) 

Women ate Poison in Police station
  • 2/5

बताया गया है कि महिला थाने में आई महिला का नाम लक्ष्मी रैकवार था. उसका अपने पति के साथ झगड़ा चल रहा था, जिसकी वजह से वह पति से अलग रह रही थी. इसी विवाद के चलते उसे काउंसलिंग के लिए महिला थाने में बुलाया गया था. महिला थाना निरीक्षक रचना मिश्रा ने बताया कि लक्ष्मी से काउंसलिंग मेंबर्स ने बात की, उसके बाद वह थाना परिसर से बाहर निकल गई. किसी को भी अंदाजा नहीं था, कि वह थाने के बाहर पहुंचकर इतना बड़ा कदम उठाएगी. 

Women ate Poison in Police station
  • 3/5

थाने से बाहर पहुंचने के बाद लक्ष्मी ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. यह दृश्य देख थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया. 

Advertisement
Women ate Poison in Police station
  • 4/5

भोपाल के अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में  थाना निरीक्षक रचना मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. महिला के पति से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. 

Women ate Poison in Police station
  • 5/5

वहीं जब इस प्रकरण में स्वतंत्रता दिवस पर महिला थाने में आए विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी. बता दें महिलाओं की समस्याओं को लेकर प्रदेश में एक जुलाई को ही 42 महिला पुलिस थानों की शुरुआत की गई, जिसमें से विदिशा महिला थाना भी एक है.

Advertisement
Advertisement