scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ब्रिटेन: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला को हुए खून के फफोले, पैर काटे जाने का सता रहा डर

coronavaccine
  • 1/7

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा रही है. लेकिन ग्लासगो की एक महिला के लिए यही वैक्सीन मुसीबत बन गई है और उसकी स्थिति बेहद दर्दनाक हो गई है. महिला ने दावा किया है एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन लेने के बाद उसके पैर में खून से भरे फफोले हो गए हैं जिससे उसे बेहद तकलीफ हो रही है. (फोटो क्रेडिट: Geety)

coronavaccine
  • 2/7

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लासगो की सारा बूकमैन ने कहा कि मार्च के मध्य में एस्ट्रोजेनेका कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद उन्हें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए. यह एक बहुत ही सामान्य साइडइफेक्ट था लेकिन एक हफ्ते बाद ही उन्हें पैरों में झुनझुनी और सनसनी महसूस होने लगी. इसके बाद  टखनों के चारों ओर लाल चकत्ते को बनते देखा. (सांकेतिक तस्वीर)
 

coronavaccine
  • 3/7

यह देखकर उसने स्वास्थ्य देखरेख करने वाले शख्स को बुलाया, लेकिन दोपहर तक उसकी त्वचा पर खून के फफोले निकल आए. इसके बाद महिला को तुरंत क्वीन एलिजाबेथ यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज शुरू किया गया.  (फोटो क्रेडिट: Geety)

Advertisement
coronavaccine
  • 4/7

महिला इस बात की आशंका से बेहद डरी हुई है कि कहीं डॉक्टरों को उसके पैरों को ना काटना पड़े. हालांकि डॉक्टरों ने अभी उसे कुछ ऐसा नहीं कहा है. (सांकेतिक तस्वीर)
 

coronavaccine
  • 5/7

बूकमैन ने अस्पताल में 16 दिन बिताए और अभी भी उसके  हाथ, चेहरे, पैर पर छाले दिखाई दे रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी लेकिन अभी वो व्हीलचेयर के सहारे ही अपना जीवन काट रही हैं क्योंकि वह  पैरों पर पट्टियों और तलवों पर फफोले के कारण चलने में असमर्थ है. (सांकेतिक तस्वीर)

coronavaccine
  • 6/7

ब्रिटिश त्वचा विशेषज्ञों ने बताया कि महिला को वैक्सीन लेने के बाद उसके अत्यंत दुर्लभ प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा है. बूकमैन ने वैक्सीन लेने के लिए  ब्रिटेन के लोगों से आग्रह किया और कहा कि जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्हें अपनी कहानी बतानी चाहिए. (फोटो क्रेडिट: Geety)

coronavaccine
  • 7/7

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लोगों को डराना नहीं चाहिए. महिला ने बताया कि उसे अभी डॉक्टर ने प्रतिक्रिया को देखते हुए वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने से मना किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
 

Advertisement
Advertisement