scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

साइबेरिया में बर्फ पिघली तो 40 हजार साल पुराना बालों वाला गैंडा मिला

Woolly Rhino found in Siberian Permafrost
  • 1/8

26 जनवरी को जब हम गणतंत्र दिवस मना रहे थे, उस समय साइबेरिया में साइटिस्ट लोगों को एक लंबे बालों वाले गैंडे का 40 हजार साल पुराना अवशेष मिला. ये गैंडा 40 हजार साल से साइबेरिया के पर्माफ्रॉस्ट में दबा हुआ था. जब बर्फ पिघली तो इसका शरीर बाहर निकल आया. आइए जानते हैं इस भूरे रंग के लंबे बालों वाले गैंडे के बारे में...(फोटोःगेटी)

Woolly Rhino found in Siberian Permafrost
  • 2/8

साइबेरिया के याकुतिया (Yakutia) इलाके में बर्फ पिघलने पर एक जीव का शरीर बाहर निकल आया. स्थानीय लोगों ने साइंटिस्ट को इसकी जानकारी दी. साइंटिस्ट जब आए तो उन्होंने इस भूरे रंग के लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) को कीचड़ में दबा देखा. इसके शरीर के कई हिस्से और बाल अब भी सुरक्षित हालत में हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Woolly Rhino found in Siberian Permafrost
  • 3/8

डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार साइंटिस्ट्स का मानना है कि लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) को किसी माउंटेन लायन ने हमला किया होगा. उससे बचने के लिए ये भागा होगा और कीचड़ में आकर फंस गया होगा या फिर नदी में बहकर यहां तक आ गया होगा. माउंटेन लायन की प्रजाति अब खत्म हो चुकी है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Woolly Rhino found in Siberian Permafrost
  • 4/8

लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की प्रजाति यूरोप के आइस एज (Ice Age) से पहले जीवित थी. यूरोपीय आइस एज 14 हजार साल पहले की घटना है. लेकिन लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की उम्र का पता तो नहीं चला हालांकि ये माना जा रहा है कि इसकी उम्र 25 हजार साल से 40 हजार साल होगी. (फोटोःगेटी)

Woolly Rhino found in Siberian Permafrost
  • 5/8

लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की प्रजाति सिर्फ यूरोप, साइबेरिया में ही नहीं पाई जाती थी. उस समय ये चीन और दक्षिण कोरिया में भी मौजूद थे. इनके अवशेष इन देशों से भी बरामद हुए हैं. क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से इनकी प्रजाति धीरे-धीरे करके खत्म होती चली गई. (फोटोःगेटी)

Woolly Rhino found in Siberian Permafrost
  • 6/8

साइबेरिया से मिले लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की लंबाई 8 फीट थी. इसकी ऊंचाई करीब साढ़े चार फिट है. जो अभी के गैंडों से करीब 7 से 9 इंच छोटी है. उसके शरीर को देख कर लगता है कि यह तीन या चार साल की उम्र का रहा होगा, जब यह मारा गया. इस गैंडे को स्थाई तौर पर दुनिया के सबसे ठंडे रहने वाले इलाके याकुतिया (Yakutia) के एबीस्की जिले की तिर्कितयाख नदी (Tirekhtyakh River) के पास से निकाला गया है. (फोटोःरॉयटर्स)

Woolly Rhino found in Siberian Permafrost
  • 7/8

लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) के बाल, खाल, फर, दांत, हड्डियां और सींग सबकुछ सही सलामत है. अब साइंटिस्ट लोग इसके शरीर की जांच करके इसकी मौत का पता लगाएंगे. साथ ही जिस समय का यह गैंडा उस समय के बारे में और डिटेल बायोलॉजिकल जानकारियां मिलेंगी. (फोटोः रॉयटर्स)

Woolly Rhino found in Siberian Permafrost
  • 8/8

अभी तक लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) के लिंग का पता नहीं चल पाया है. लेकिन साइंटिस्ट कह रहे हैं कि जल्दी ही इसकी जानकारी भी हो जाएगी. एक्सपर्ट डॉ. अल्बर्ट प्रोतोपोपोव ने कहा मुझे पूरी आशंका है कि यह नदी में डूबकर ही मरा होगा. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement