scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर से चोरी हो गया दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश, वापस लाने वाले को मिलेगा इनाम

World  biggest rabbit1.
  • 1/5

दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश अपने मालिक के घर से चोरी हो गया. इस खरगोश को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े खरगोश के खिताब से सम्मानित किया गया है. खरगोश के चोरी होने की शिकायत मिलने पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. वहीं, खरगोश की मालकिन ने खरगोश का पता बताने वाले को इनाम देने का एलान किया है.

World  biggest rabbit2.
  • 2/5

वेस्ट मर्सिया पुलिस का कहना ​​है कि 129cm लंबा विशालकाय खरगोश घर से चोरी हो गया. यह दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश है, जिसका नाम डेरियस है. शनिवार रात को कुछ चोरों ने इसे चुरा लिया.

World  biggest rabbit 3
  • 3/5

2010 में इस खरगोश को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था. खरगोश के मालिक एनेट एडवर्ड्स ने चोर का पता लगाने वाले और उसको वापस लाने वाले को एक लाख से ज्यादा का इनाम देने की पेशकश की है. उनका कहना है कि जिस दिन उनका खरगोश चोरी हुआ वह उनकी जिदंगी का सबसे दुखद दिन था.

Advertisement
World  biggest rabbit 4.
  • 4/5

एडवर्ड्स ने ट्विटर पर लोगों से गुजारिश करते हुए लिखा है कि जिसने भी डेरियस को लिया है कृपया उसे वापस दे दें. वह अब ब्रीडिंग के लिए भी काफी बूड़ा हो चुका है. वहीं, वेस्ट मर्सिया के पुलिस ने खरगोश की चोरी की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है. साथ ही खरगोश की कोई भी जानकारी मिलने पर सूचना देने की अपील की है. इसके लिए पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किया है. 

World  biggest rabbit 5.
  • 5/5

जानकारी के मुताबिक, महाद्वीप का सबसे बड़ा यह खरगोश शनिवार 10 अप्रैल से 11 अप्रैल की रात को चुरा लिया गया था. उस वक्त खरगोश अपने अपने मालिक के बगीचे में अपने बाड़े में था.

Advertisement
Advertisement