scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी

सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 1/10
दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद ने अपना वजन 300 किलो से ज्यादा कम कर लिया है. इमान की कुछ नई फोटोज सामने आई है, जिसमें उनकी इस कायापलट को साफ देखा जा सकता है.
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 2/10
 बता दें कि जब इमान को इस साल फरवरी में भारत लाया गया था तब उनका वजन 500 किलो के आसपास था. वहीं, भारत में सर्जरी के बाद उनका वजन 500 से घटकर 250 किलो हो गया था.
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 3/10
फिलहाल अबू धाबी के बुर्जील हॉस्पिटल में हुए ट्रीटमेंट के बाद इमाम का वजन करीब 185 किलो से भी कम रह गया है. डॉक्टरों का कहना है कि वह इसे 100 किलो से भी कम करने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 4/10
बुर्जील हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफिसर यासीन सहात के मुताबिक इमान अब अपने दोनों हाथ हिला सकती है. वहीं, उसके पैरों में भी मूमेंट आने लगा है. इसके अलावा वह काफी ज्यादा देर तर अब बैठ सकती हैं.
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 5/10
वहीं, इमान की बहन शाइमा सेलिम के मुताबिक कि वह अपनी बहन की प्रोग्रेस पर बेहद खुश हैं. वह काफी बेहतर कर रही है. मेरी मां और बेटी 10 दिन तक यहां थे. अब वह वापस मिस्र चले गए हैं. 
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 6/10
फरवरी 2017 में जब इमाम इजिप्ट से मुंबई पहुंचीं थी तब उनका वजन 500 किलो से भी ज्यादा था. मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में चले ट्रीटमेंट के दौरान शुरुआत में स्पेशल डाइट से उनका वजन घटाया गया था.
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 7/10
इसके बाद इमान की सर्जरी की गई थी. जिससे मार्च 2017 सर्जरी से 250 किलो वजन घटा था.मुंबई के फेमस बेरियाट्रिक सर्जन मुज्जफल लकड़वाला की टीम ने इमान का इलाज किया था.
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 8/10
 डॉ लकड़ावाला के मुताबिक, "स्लीवे गेस्ट्रोक्टॉमी और सुपरवाइज स्पेशल डाइट के कारण इमान ने दो महीने में अपना तकरीबन आधा वजन कम करने में सफलता पाई थी. 
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 9/10
इसके बाद इमान शाइमा सेलिम ने डॉक्टर लकड़ावाला पर  झूठे बोलने का आरोप लगाया था.  उन्होंने आरोप लगाया कि इमान के इलाज के बारे में कुछ बताया नहीं गया है. इस विवाद के बाद इमान के अबूधाबी शिफ्ट किया गया था. 
Advertisement
सबसे मोटी महिला ने घटाया 315 KG वजन, अब दिखती है ऐसी
  • 10/10
इमान के जन्म के समय ही उनका वजन असामान्य रूप से 5 किलोग्राम था. डॉक्टरों ने उसे एलिफेंटाइसिस से पीड़ित पाया. इसमें पिंडलियों में काफी सूजन आ जाती है. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि ग्लैंड्स (ग्रंथियों) में गड़बड़ी के चलते उसके शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो जाता है.
Advertisement
Advertisement