कई बार पेंटिंग्स इतनी महंगी बिक जाती हैं जिसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही मामला सामने आया है दुबई से जहां एक पेंटिंग की 45 मिलियन पाउंड ( करीब 450 करोड़ रुपये) में नीलामी हुई है. यह दुनिया के सबसे बड़े कैनवास पेंटिंग पर तैयार किया गया ऑर्टवर्क है. (Photos: Getty & Reuters)
दरअसल, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे ब्रिटिश आर्टिस्ट सचा जाफरी ने बनाया है. यह किसी जीवित शख्स द्वारा बनाई गई पेंटिंग के लिए अब तक की दूसरी सबसे महंगी बोली है. ये पेंटिंग 17,176 स्क्वायर फीट बड़ी है, जो छह टेनिस कोर्ट के बराबर की जगह है. पेंटिंग को दुबई में स्थित अटलांटिस होटल के बालरूम फ्लूर पर एक बड़े कैनवास पर पेंट किया गया. इसे कोरोना महामारी के दौर में सात महीने से अधिक समय में पेंट किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, नीलामी के लिए इस पूरी पेंटिंग को 70 लॉट्स में विभाजित किया गया था. लेकिन उन सभी लॉट्स को एक साथ एंड्रे अब्डौने ने खरीद लिया. एंड्रे फ्रांस के हैं और उनका क्रिप्टोकरेंसी कारोबार है.
एंड्रे की योजना इस पेंटिंग की नीलामी की है और चैरिटी के लिए अधिक से अधिक फंड जुटाने की है. हालांकि अधिक डिटेल्स नहीं दिया है और फिलहाल उन्होंनें पेंटिंग को दुबई में छोड़ रखा है.
उधर, जाफरी का कहना है कि इस पेंटिंग की नीलामी का उद्देश्य हमेशा से बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाने का और मानवता को बढ़ाने का रहा है. जाफरी की योजना इस पूरे 1800 वर्गमीटर कैनवास को कई हिस्सों में नीलामी कर 3 करोड़ डॉलर (218.05 करोड़ रुपये) जुटाने की थी लेकिन एंड्रे ने नीलामी के दौरान पूरे हिस्से के लिए बोली लगा दी.
जाफरी ने बताया कि UAE में रहने के दौरान जब कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू हुआ तो उन्हें इस पेंटिंग को बनाने का ख्याल आया. तब उन्होंने कनेक्शन व आइसोलेशन के कांसेप्ट पर इस पेंटिंग को बनाना शुरू किया. इसके लिए 1065 पेंट ब्रश और 6300 लीटर पेंट का प्रयोग किया गया.
जाफरी जब यूनाइटेड अरब अमीरात में थे और इसी दौरान कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया तो उन्होंने कनेक्शन व आइसोलेशन के कांसेप्ट को लेकर पेंटिंग बनाने की सोची. उन्होंने पेंटिंग बनाने के लिए 1065 पेंट ब्रश और 6300 लीटर पेंट का इस्तेमाल किया.
बता दें कि इस पेंटिंग की नीलामी की रकम दुनिया की दूसरी सबसे महंगी बोली है. इससे पहले 2018 में एक नीलामी में David Hockney की 1972 की पेंटिंग 'Portrait of an Artist (Pool with Two Figures)' के लिए 90.3 मिलियन डॉलर (करीब 656 करोड़ रुपये) की बोली लगी थी. जो किसी जीवित व्यक्ति द्वारा बनाई गई पेंटिंग की अब तक की सबसे महंगी बोली है.