टोक्यो के एक रेस्त्रां में दुनिया के सबसे महंगे बर्गर की बिक्री शुरू हो गई है. इसे Oak Door स्टीकहाउस में काम करने वाले शेफ पैट्रिक शिमादा ने तैयार किया है. इसे बनाने के लिए खास चीजों का इस्तेमाल किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
दुनिया के सबसे महंगे बर्गर की बिक्री करीब 63 हजार रुपये में हो रही है. इसकी बिक्री जून तक ही की जाएगी. इसका नाम गोल्डेन जॉयंट बर्गर रखा गया है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
इस बर्गर को बनाने के लिए बीफ स्लाइस, चीज, टोमैटो और अन्य आइटम का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन इसमें सबसे खास है डस्टेड गोल्ड से बना हुआ इसका बन. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
यह बर्गर 6 इंच चौड़ा और 10 इंच लंबा है. इसे जापान के क्राउन प्रिंस नरुहितो के पद संभालने के सेलिब्रेशन के सिलसिले में तैयार किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)
जो भी व्यक्ति इस बर्गर का ऑर्डर करना चाहता है, उसे तीन दिन एडवांस में बुकिंग करनी होगी. इसे बनाने वाले शेफ पैट्रिक ने कहा कि जापान नए इम्पीरियल एरा में प्रवेश कर रहा है. ये मौका जिंदगी में एक बार आता है और इसलिए उन्होंने कुछ खास करने का सोचा. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty Images)