scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खाई है दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम? एक स्कूप की कीमत 1 तोले सोने से ज्यादा

सबसे महंगा क्या खरीदा
  • 1/7

आपने अपनी जिंदगी में सबसे महंगी चीज क्या खाई है? कितने की खाई है? लेकिन आपको अगर ये कहा जाए कि दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम की कीमत 1 तोले सोने से भी ज्यादा है तो आपको भरोसा होगा? यहां हम आपको ऐसी ही आइसक्रीम के बारे में बता रहे हैं.

दुबई में मिलती है ये आइसक्रीम
  • 2/7

ट्रैवल ब्लॉगर शहनाज ट्रेजरी ने हाल ही में अपने YouTube और Instagram पर एक वीडियो पोस्ट किया. ये वीडियो उनके दुबई के ट्रैवल का है. इसमें उन्होंने दुबई में मिलने वाली दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम के बारे में बताया है. कितनी महंगी है ये आइसक्रीम

60,000 का एक स्कूप
  • 3/7

दुनिया की इस सबसे महंगी आइसक्रीम का नाम Black Diamond है. इसका एक स्कूप 840 डॉलर यानी लगभग 60,000 रुपये का है. इसे दुबई का Scoopi Cafe बनाता है. इस समय 22 कैरेट के एक तोला सोने की कीमत भी 50,000 रुपये से कम है. ऐसा क्या होता है इस आइसक्रीम में जो बनाता है इसे इतना महंगा

Advertisement
फ्रेश वनीला बीन्स और केसर से बनी
  • 4/7

इस आइसक्रीम की खासियत इसमें पड़ने वाले इंग्रीडिएंट्स हैं. इसे फ्रेश वनीला बीन्स से बनाया जाता है. इसके अलावा आला दर्जे का केसर और ब्लैक ट्रफल भी इसमें मिलाया जाता है और इसे आपकी आंखों के सामने बनाया जाता है.

सोने से की जाती है गार्निशिंग
  • 5/7

इतना ही नहीं इस आइसक्रीम को सर्व करने के वक्त इसकी गार्निशिंग 23 कैरेट के सोने से की जाती है. ये खाने वाला सोना होता है. इस आइसक्रीम को सर्व करने का अंदाज भी निराला है.

Versace Bowl में की जाती है सर्व
  • 6/7

जितनी महंगी ये आइसक्रीम है, उतना ही महंगा इसे सर्व करने का कप होता है. इस आइसक्रीम को ये कैफे ब्लैक और गोल्ड कलर के स्पेशल Versace Bowl में सर्व करता है. दुबई में मिलती है सोने की कॉफी भी...

Scoopi की गोल्ड कॉफी
  • 7/7

दुबई के जुमेरियाह रोड पर स्थित Scoopi Cafe सिर्फ सोने से बनी आइसक्रीम ही सर्व नहीं करता है. बल्कि ये 23 कैरेट के एडिबल गोल्ड से बनी Latte Coffee भी सर्व करता है. इसे यहां लोग गोल्ड कॉफी नाम से भी जानते हैं.
(All Photos : Instagram)

Advertisement
Advertisement