आमतौर पर लोग कहीं भी सांप को देखकर बेहद डर जाते हैं और जहरीले सांप को लेकर तो हजारों किस्से-कहानियां सुनाई जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में कुछ सांप ऐसे भी है जिनकी कीमत हजारों लाखों में नहीं बल्कि करोंड़ों रुपये में होती हैं. ऐसे एक सांप की कीमत पर आप भारत के किसी भी शहर में अपना घर तक खरीद सकते हैं. जी हां उस सांप का नाम है ग्री ट्री पाइथन.
ग्रीन ट्री पाइथन को दुनिया का सबसे महंगा सांप माना जाता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका रंग जो ग्रीन शेड्स यानी कि हरे रंग का होता है.
दुनिया की सबसे महंगी चीजों पर रिपोर्ट देने वाली वेबसाइट द रिचेस्ट डॉट कॉम के मुताबिक एक नीले रंग का भी पाइथन सांप होता है जो काफी रेयर माना जाता है. आमतौर पर यह कम ही दिखता है. इस वेबसाइट के अनुसार पाइथन सांप की कीमत करोड़ों रुपये में होती है.
पाइथन सांप की यह सबसे महंगी प्रजाति इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. सांपों को पसंद करने वाले लोग और इस पर रिसर्च करने वालों के बीच यह गीन ट्री पाइथन काफी चर्चित माना जाता है.
ग्रीन ट्री पाइथन सांप की अगर लंबाई की बात करें तो यह 2 मीटर लंबा होता है और इसका वजन डेढ़ किलो तक होता है. वहीं फीमेल ग्रीन ट्री पाइथन ज्यादा लंबी और भारी होती है.
सांपों की यह खास प्रजाति कुछ विशेष देशों में पेड़ों पर पाई जाती है.
इन सांपों के अगर भोजन की बात करें तो तो ये सरीसृप और स्तनधारी होते हैं और कीड़े मकोड़े खाकर अपना पेट भरते हैं
इंडोनेशिया में ये सांप बेहद चर्चित माने जाते हैं और भारी मांग और कीमत होने की वजह से इनकी तस्करी भी की जाती है.