scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खूबसूरत फूल में था 'दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रग', दो लड़कियों ने गलती से सूंघ लिया और फिर...

World Scariest Drug flower
  • 1/8

एक खूबसूरत ​फूल ने दो लड़कियों को बड़ी मुसीबत में डाल दिया. जिस फूल की खुशबू ने इन लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित किया, दरअसल उस फूल में दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रग था. दोनों लड़कियों ने इस फूल को सूंघते हुए वीडियो बनाया, लेकिन उसके बाद जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे. (फोटो/Raffaela Weyman Official)

World Scariest Drug flower
  • 2/8

ये मामला कनाडा के टोरंटो का है. यहां की रहने वाली सिंगर रफाएला वेमन जब अपनी एक अन्य दोस्त के साथ घूम रहीं थीं, तो उनकी नजर एक बेहद ही खूबसूरत फूल पर पड़ी. पीले रंग के इस फूल को देख, उन्होंने इस फूल को तोड़ लिया और उसे सूंघते हुए वीडियो बनाई. (फोटो/Raffaela Weyman Official)

World Scariest Drug flower
  • 3/8

हालांकि रफाएला और उनकी दोस्त इस बात से बिलकुल अंजान थी, कि इस फूल को सूंघन उनके लिए बेहद खतरनाक होगा. फूल को सूंघते हुए उन्होंने अपनी जो वीडियो बनाई वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. (फोटो/Raffaela Weyman Official)

Advertisement
World Scariest Drug flower
  • 4/8

हालांकि इस फूल को सूंघने के तुरंत बाद उन्हें कुछ भी नहीं हुआ, लेकिन वे यहां से जब अपने एक दोस्त की ​जन्मदिन पार्टी में पहुंची, तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वेमन ने कहा कि 'हम दोनों अचानक इतना खराब महसूस करने लगे कि फिर हमें वहां से जाना पड़ा.' (फोटो/Raffaela Weyman Official)

World Scariest Drug flower
  • 5/8

वेमन ने इंस्टाग्राम पर डाली गई पोस्ट में कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि उस फूल को एंजेल्स ट्रम्पेट के नाम से जाना जाता है, जिसमें स्कोपोलामाइन नाम का दुनिया की सबसे खतरनाक ड्रग होता है. (फोटो/Raffaela Weyman Official)

 

World Scariest Drug flower
  • 6/8

स्थानीय Vice News के अनुसार, वेमन और उसकी दोस्त ने अनजाने में फूल सूंघकर खुद को जहर दे दिया था. Newsweek को उसने बताया कि "मैं अचानक असंतुलित महसूस करने लगी. मुझे ऐसा लगा कि मेरे पैरों में जान नहीं है और जमीन उथली हो गई है." (फोटो/Raffaela Weyman Official)

World Scariest Drug flower
  • 7/8

उसने कहा कि "जब मैं बेड पर गई तो मुझे जोर से नींद आ रही थी, मुझे पैरालिसिस का अनुभव हुआ. मुझे ऐसा लगा कि कोई इंसान मेरे कमरे में काले रंग के कपड़े पहने हुए आ गया है और मेरे बगल में बैठकर मुझे एक सुई से इंजेक्शन लगा रहा है, जिस वजह से मैं ना बात कर पा रही हूं और ना चीख पा रही हूं. मैं बस वहीं लेट कर कराह रही थी." (फोटो/Raffaela Weyman Official)

World Scariest Drug flower
  • 8/8

हालांकि उसने बताया कि ये बेहद ही खतरनाक अनुभव था. अब वो और उसकी दोस्त पूरी तरह से ठीक हैं. (फोटो/Raffaela Weyman Official)

Advertisement
Advertisement