पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट नाइल विल्सन ने हाल ही में एक बेहद अनोखे और खतरनाक चैलेंज का सामना किया. विल्सन दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान एडी हॉल के साथ दो-दो हाथ करने पहुंचे. विल्सन ने ये कदम अपने यूट्यूब चैनल के लिए उठाया था और उनका ये वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है. (फोटो क्रेडिट: नाइल विल्सन यूट्यूब)
यूट्यूबर और पूर्व जिमनास्ट विल्सन का कद 5 फीट 3 इंच है और यूं तो काफी फिट दिखाई देते हैं लेकिन उनका मुकाबला किसी ऐसे वैसे शख्स से नहीं था बल्कि वे दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान और 6 फीट 3 इंच लंबे हॉल से था. हॉल की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे विल्सन के वजन से 10 गुणा ज्यादा वजन उठाकर तो डेडलिफ्ट जैसी मुश्किल एक्सरसाइज कर लेते हैं. (फोटो क्रेडिट: नाइल विल्सन यूट्यूब)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विल्सन पहले हॉल के पेट में मुक्के मारते हैं हालांकि हॉल को खास फर्क नहीं पड़ता है. इसके बाद हॉल विल्सन को कहते हैं कि मुझे तुम्हारे घूंसे का कोई फर्क इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि मेरी ट्रेनिंग में एक बार से लटकना होता है और फिर मेरे ट्रेनर मुझे पेट पर दनादन घूंसे मारते हैं. इसके चलते मेरा ये हिस्सा काफी सख्त हो गया है. (फोटो क्रेडिट: नाइल विल्सन यूट्यूब)
इसके बाद भी विल्सन, हॉल को कुछ घूंसे मारते हैं लेकिन उन्हें इस बार भी खास फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद हॉल की बारी आती है. हालांकि विल्सन अपने आपको बचाने के लिए एक प्रोटेक्टिव जैकेट भी पहनते हैं. हॉल उनसे ये भी पूछते हैं कि क्या वे सुरक्षित महसूस करते हैं जिस पर विल्सन काफी कंफ्यूज नजर आते हैं. (फोटो क्रेडिट: नाइल विल्सन यूट्यूब)
हॉल इसके बाद विल्सन के पेट पर जबरदस्त पंच मारते हैं जिससे वे दूर जाकर गिरते हैं. विल्सन कहते हैं कि उनका सर घूम रहा है. वही हॉल बताते हैं कि वे पिछले 17 सालों से स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अब मैं बॉक्सिंग की भी प्रैक्टिस कर रहा हूं तो जाहिर है इस समय पूरी दुनिया में मुझसे ज्यादा खतरनाक पंच कोई नहीं मार सकता है. विल्सन भी हैरान परेशान होते हुए उनकी बात से सहमत दिखते हैं.
(फोटो क्रेडिट: नाइल विल्सन यूट्यूब)