scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3

अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 1/9
अमेरिका ने इराक के बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया है. इस हमले में ईरान के मिलिट्री जनरल सुलेमानी समेत आठ लोगों की मौत हुई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग वर्ल्ड वार-3 की संभावना व्यक्त करने लगे. साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.
अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 2/9
दरसअल, एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. ईरान समर्थित मिलिशिया के प्रवक्ता अहमद अल-असदी ने कहा, 'मुजाहिदीन अबू महदी अल-मुहांडिस और कासेम सोलेमानी को मारने के लिए अमेरिकी और इजरायली दुश्मन जिम्मेदार हैं.
अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 3/9
लोग ट्विटर पर वर्ल्ड वॉर 3 को लेकर पोस्ट करने लगे. एक ने लिखा कि 2020 की शुरुआत में मैं खुश था, लेकिन अगले ही दिन ऐसा हो गया.
Advertisement
अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 4/9
uno नाम के एक यूजर ने एक डरी हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि वर्ल्ड वॉर 3 के जाने के बाद मैं इस तरह हो गई.
अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 5/9
एक ने तो बाकायदा वर्ल्ड वॉर 3 में भाग लेने की योजना बना ली. उन्होंने लिखा कि जंग में जाने से पहले मेरी मां ने मेरी फोटो खींची है.
अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 6/9
QUEEN नाम के एक यूजर ने लिखा की मैंने सुना कि  वर्ल्ड वॉर 3 ट्रेंड कर रहा है. इसे लेकर मुझे चिंता हो गई है.
अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 7/9
कुछ ऐसी प्रतिक्रिया भी दी गई कि 2020 की शुरुआत में मैं ऐसा था, लेकिन अगले ही दिन मेरा मुंह ऐसा हो गया. 
अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 8/9
बता दें कि अमेरिका के पेंटागन ने स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश के बाद ही इस हवाई हमले को अंजाम दिया गया. पेंटागन ने बयान में कहा, राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने कासिम सुलेमानी को मारकर विदेशों में रह रहे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की है.
अमेरिका-ईरान में आर-पार! ट्विटर पर ट्रेंड हुआ World War-3
  • 9/9
इससे पहले इराक की पॉपलुर मोबालइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) ने अलजजीरा को बताया कि इराकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रॉकेट से हुए हमले में हाई प्रोफाइल गेस्ट को ले जा रहे दो विमानों को निशाना बनाया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement