scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

World War2: जर्मनी में बरामद हुआ 75 साल पुराना 500 kg का बम, ऐसे किया गया विस्फोट

World War2
  • 1/5

दूसरे विश्व युद्ध को बीते 75 साल हो गए हैं लेकिन जर्मनी में आज भी उसके निशान बाकी हैं. जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिला. गुरुवार की तड़के सुरक्षित रूप से उस बम को विस्फोट कर दिया और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. शहर की अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि बम में धमाका करने से पहले कई हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.
 

World War2
  • 2/5

शहर के घनी आबादी वाले नोर्डेंड इलाके में बुधवार को निर्माण कार्य के दौरान 500 किलोग्राम के बिना फटे बम का पता चला. इसे उस जगह से हटाना दमकल कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती है. फ्रैंकफर्टर ऑलगेमाइन अखबार ने बताया कि बम को बच्चों के खेल के मैदान के ठीक बगल में लगभग दो मीटर (6.5 फीट) की गहराई पर खोजा गया था.

World War2
  • 3/5

रिपोर्ट में कहा गया है कि बम में नियंत्रित विस्फोट किया गया और इस काम को आधी रात के बाद अंजाम दिया गया. धमाके के बाद "गड़गड़ाहट की आवाज के साथ तीन मीटर गहरा और दस मीटर चौड़ा एक गड्ढा बन गया.

Advertisement
World War2
  • 4/5

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट करने से पहले उसे 40 ट्रक रेत से ढक दिया था, ताकि आसपास की इमारतों को नुकसान कम से कम पहुंचे. धमाके की वजह से पास के सामुदायिक अस्पताल के शिशु वार्ड में रहने वालों सहित लगभग 25,000 लोगों को क्षेत्र खाली करने के लिए कहा गया था

World War2
  • 5/5

इस घटना को लेकर 77 वर्षीय बारबरा ने न्यूज एजेंसी AP को बताया कि यह खबर "थोड़ा झटका देने वाली है क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी". हालांकि, जर्मनी में निर्माण कार्य के दौरान नियमित रूप से द्वितीय विश्व युद्ध के समय के बिना विस्फोटित हुए बम और गोलों का पता लगाया जाता है. 2020 में बर्लिन के पास जमीन पर सात बमों को निष्क्रिय कर दिया गया था, यहीं पर टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए यूरोप में अपना पहला कारखाना लगाने की योजना बना रही है. दूसरे विश्व युद्ध के समय के ही अन्य बम भी पिछले साल फ्रैंकफर्ट, कोलोन और डॉर्टमुंड में खोजे गए थे.


 

Advertisement
Advertisement