scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस देश में मिला कीड़े खाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा 'लाश फूल'

इस देश में मिला कीड़े खाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा 'लाश फूल'
  • 1/6
दुनिया का सबसे बड़ा फूल इस समय इंडोनेशिया के सुमात्रा के जंगलों में खिला हुआ है. यह फूल चार वर्ग फीट में फैला हुआ है. इस फूल को रैफलेसिया (Rafflesia) कहते हैं. वैसे इसे लाश फूल (Corpse Flower) के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि यह सड़े हुए लाश की तरह दुर्गंध देता है.
इस देश में मिला कीड़े खाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा 'लाश फूल'
  • 2/6
इसी जंगल में मिला था 12 किलो का रैफलेसिया

वर्ष 2017 में सुमात्रा के ही जंगलों में तीन वर्ग फीट में फैला हुआ 12 किलो का रैफलेसिया फूल मिला था. लेकिन इस बार खिला हुआ फूल 2017 के फूल से काफी ज्यादा बड़ा है.

इस देश में मिला कीड़े खाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा 'लाश फूल'
  • 3/6
यह फूल कीड़े-मकौड़े खाता है

रैफलेसिया एक परजीवी पौधा है. इससे काफी दुर्गंध आती है क्योंकि यह कीड़े-मकौड़े खाता है. जो भी कीड़ा इसकी बदबू से खिंचकर इसके अंदर बैठता है वह तत्काल मर जाता है. फिर उसकी सड़े हुए शरीर से निकलने वाली बद्बू इस फूल के बद्बू से मिल जाती है.
Advertisement
इस देश में मिला कीड़े खाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा 'लाश फूल'
  • 4/6
कोई पत्ती या जड़ नहीं होते इस फूल में

इस फूल के पौधे की खासियत है कि इसमें कोई पत्ती या जड़ नहीं होती है. ये अपना भोजन-पानी दूसरे पौधों से लेता है. इसकी प्यालीनुमा पुष्पनाल में मौजूद गंध कीट-पतंगों को आकर्षित करता है. जैसे ही वे फूल के अंदर घुसते हैं, उनकी मौत हो जाती है. 
इस देश में मिला कीड़े खाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा 'लाश फूल'
  • 5/6
अक्टूबर से होती फूल के खिलने की शुरुआत

यह फूल साल के कुछ महीने ही खिलता है. इसके खिलने की शुरुआत अक्टूबर से होती है. इसके बाद मार्च तक यह पूरी तरह से खिलता है. लेकिन इसका जीवन बहुत छोटा होता है. यह बेहद जल्द मर जाता है.
इस देश में मिला कीड़े खाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा 'लाश फूल'
  • 6/6
28 प्रजातियां होती है इस फूल की

इस फूल को लुईस डेसचैंप्स ने 1791 से 1794 के बीच जावा में खोजा था. इसके बाद इसकी अब तक कुल 28 प्रजातियां खोजी जा चुकी हैं. यह फूल इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया आदि देशों में ही मिलता है. 
Advertisement
Advertisement