क्या था सोनभद्र में सोना मिलने का मामला-
असल में उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं माइनिंग निदेशालय ने सरकार को जानकारी भेजी थी कि सोनभद्र इलाके में कई जगहों पर हजारों टन सोने का बड़ा भंडार मिला है. इसके बाद सोने के बड़े भंडार को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगीं. बाद में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से सफाई दी गई.