मध्य-प्रदेश के खरगोन में इंजीनियरिंग कर रहे एक छात्र के जबड़े से डॉक्टर ने निकाला 39 मिमी लंबा दांत. दांत निकालने वाले डॉक्टर ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे लंबा इंसानी दांत है.
2/9
खरगोन के डेंटिस्ट डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव का दावा है कि वे अब इस दांत की लंबाई को लेकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे. इंजीनियरिंग छात्र का दांत इस समय खरगोन में हैरानी का विषय बना हुआ है.
3/9
डॉ. सौरभ ने दावा किया है कि इस दांत की लंबाई 39 मिलीमीटर है. यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 37.3 मिलीमीटर लंबे दांत से बड़ा है.
Advertisement
4/9
गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड में वर्ष 2019 में जर्मनी के डेंटिस्ट मैक्स लुक्स के नाम सबसे लंबा दांत निकालने का रिकॉर्ड दर्ज है. लुक्स ने 37.2 मिमी लंबा दांत निकाला था.
5/9
डॉक्टर मैक्स लुक्स ने वड़ोदरा (गुजरात) के डॉ. जैमिन पटेल के 36.7 मिमी लंबे दांत निकालने का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब जर्मनी के डॉक्टर लुक्स के रिकार्ड को भारत के मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने तोड़ने का दावा किया है.
6/9
29 फरवरी को डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव को इंजीनियरिंग के छात्र 20 वर्षीय पवन भावसार दांत दिखाने आए. बड़े हुए दांत से चेहरा भद्दा दिख रहा था. पवन इससे परेशान थे.
7/9
पवन ने 8 दिन पहले भी दांत निकलवाया था. वह 36 मिलीमीटर लंबा था. लेकिन दूसरे दांत ने दिक्कत की तो वे फिर डॉक्टर सौरभ के पास आए. दूसरा दांत पहले वाले से भी लंबा निकला.
8/9
अब डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव दावा कर रहे हैं कि 39 मिलीमीटर लंबा यह दांत दुनिया का सबसे लंबा दांत है. वे इसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे.
9/9
डेंटिस्ट सौरभ श्रीवास्तव का कहना है सामान्य तौर पर दांत की लंबाई 28 मिमी होती है. लेकिन इस दांत की लंबाई बहुत अधिक है.