बोलिविया स्थित द नॉर्थ युंगास रोड ला पाज से कोरोइसो तक जाती है. इस सड़क पर हर साल 25 हजार पर्यटक आते हैं. ये सड़क करीब 64 किलोमीटर लंबी है. यह करीब 3500 मीटर ऊंची है. इस सड़क पर तीखे मोड़, पतले सिंगल ट्रैक, गार्डरेल नहीं है, बारिश और कोहरा रहता है. ये इस सड़क को बेहद खतरनाक बनाता है. (फोटो: गेटी)